Home मध्यप्रदेश Damoh News: हटा के बाद अब गेसाबाद में दिखे हथियारबंद बदमाश, गांव में...

Damoh News: हटा के बाद अब गेसाबाद में दिखे हथियारबंद बदमाश, गांव में रात को ही पहुंच गई पुलिस – Damoh News: After Hata, Now Armed Miscreants Seen In Gesabad, Police Reached The Village At Night

37
0

[ad_1]

Damoh News: After hata, now armed miscreants seen in Gesabad, police reached the village at night

दमोह में रात को तैनात पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दमोह जिले के हटा थाना क्षेत्र में आने वाले रेवजा कला और बोरी गांव में अज्ञात हथियारबंद बदमाशों के दिखने की खबर के बाद शुक्रवार को गैसाबाद थाना क्षेत्र के खमरिया कलार गांव के पास भी बदमाशों को ग्रामीणों ने देखा। खबर मिली तो रात में ही थाना क्षेत्र की पुलिस गांव में पहुंची। क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। बाद में वहां कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा।

गैसाबाद थाना प्रभारी अरविंद सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सर्चिंग अभियान चलाया। पुलिस के मुताबिक यह केवल एक अफवाह है। वह ही लोगों तक पहुंच रही है। लोग डरे हुए हैं। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव में कुछ हथियारबंद बदमाश घूम रहे हैं। उन्होंने हवाई फायर भी किए गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस बात की पुष्टि की है कि यहां पर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखाई दिया है। इसके अलावा पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि उनकी पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। इस तरह की किसी भी भ्रामक जानकारी से घबराए नहीं। जब भी उन्हें जरूरत होगी पुलिस तत्काल उनकी मदद के लिए पहुंच जाएगी।

एक दिन पहले ही हटा क्षेत्र की इन दो गांव में भी इसी तरह हथियारबंद अज्ञात बदमाशों की खबर मिली थी। उसके बाद हटा टीआई मनीष मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे। लोगों को समझाइश दी थी। हालांकि, पुलिस को यहां पर भी कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here