Home खास खबर शासकीय गौचर की भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियों के खिलाफ...

शासकीय गौचर की भूमि पर कब्जा करने वाले भू माफियों के खिलाफ हो सकती है बड़ी कार्यवाही

39
0

छतरपुर। कलेक्ट्रेट में गलियारों से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले में गौचर की भूमि पर बिना किसी सक्षम अधिकारी के लोगों ने अपने नाम करा ली और बड़ी कीमतों पर उस जमीन को बेच दिया गया और जमीन लगातार कई बार बिकती रही और नामांतरण होते रहे। परंतु अब ऐसी जमीनों पर राजस्व के बड़े अधिकारियों के द्वारा जांच कराकर इन जमीनों को वापस मप्र शासन में दर्ज किया जाएगा। जिले के कई बड़े भू माफिया इस चपेट में अतिशीघ्र आने वाले हैं अभी हाल ही में बछौन सर्किल में एक कुशवाहा परिवार की 200 एकड़ जमीन गौचर थी और पटवारी के द्वारा बिना किसी सक्षम अधिकारी के दर्ज कर दी गई थी उस जमीन को अपर कलेक्टर न्यायालय में गौचर भूमि घोषित कर मप्र शासन दर्ज कर दिया गया है। अपर कलेक्टर नम: शिवाय अरजरिया की इस बड़ी कार्यवाही से जिले में हडकंप मचा हुआ है। इस संबंध में अपर कलेक्टर ने बताया कि छतरपुर जिले में राजस्व विभाग की मिली भगत से शासन की करोड़ा की जमीने भू माफियों ने अपने नाम करा रखी है पुराने रिकार्ड खकाले जा रहे हैं ऐसी जमीनों को वापस मप्र शासन में दर्ज किया जाएगा। यह भी मिली है कि पन्ना रोड पर स्थित कई एकड़ जमीन जो कि गौचर भूमि थी उसे बेच दिया गया है और लगातार वह जमीन बिचती जा रही है ऐसे भू माफियों के खिलाफ गाज गिर सकती है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here