Home मध्यप्रदेश तीन दिन से थे लापता, शादी में जाने का कहकर निकला था...

तीन दिन से थे लापता, शादी में जाने का कहकर निकला था युवक | Was missing for three days, the young man came out saying to go to the wedding

13
0

[ad_1]

बैतूल44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बैतूल के बीजादेही थाना इलाके के जंगल में एक युवक और युवती का फांसी पर लटके शव मिले हैं। आशंका है कि यह शव पिछले दो दिनों से जंगल में लटके हुए थे। पुलिस ने शुक्रवार को चिचोली में शवों का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक तौर पर इसे युवक-युवती का प्रेम प्रसंग में आत्महत्या करना माना जा रहा है।

गुरुवार शाम करीब 6 बजे ग्राम बालईमाल के चौकीदार ओजू सिवनकर ने थाना बिजादेही में सूचना दी थी। जिसमें बताया था कि बालई माल और गवाझड़प जंगल में घोघरा नदी के पास ग्राम बालई माल का लिप्पू धुर्वे पिता रमेश धुर्वे (25) और बालई रैय्यत निवासी गुंताबाई पिता सुखदेव (20) पेड़ से लटके हुए हैं। जिन्हें मछली मारने गए गांव के गिरधारी कोरकू देखा है। सूचना पर थाना प्रभारी बिजादेही थाने के अन्य बल के साथ रात में ही मौके पर पहुंचे। रात अधिक होने और जंगल पहाड़ की विषम परिस्थिति के कारण गांव के लोगों को साथ लेकर शव की रात भर हिफाजत करते रहे। शुक्रवार को शव को उतार कर मैदान में लाया गया। चिचोली अस्पताल मे लाकर दोनो मृतक के शव का पीएम कराया गया।

मंगलवार से गायब थे दोनों

जांच में सामने आया है कि लिप्पू और युवती गुनता मंगलवार से ही घर से गायब थे। जिनकी परिजन तलाश कर रहे थे। बताया जा रहा है की दोनो में प्रेम संबंध थे। लिप्पु दसवीं क्लास तक पढ़ा था और घर पर खेती बाड़ी कर रहा था। वह परिवार में इकलौता पुत्र था। उसकी पिछले वर्ष ही शादी भी कर दी गई थी। वह एक शादी में जाने का कहकर घर से निकला था। जबकि गुनता आठवीं कक्षा पढ़ी थी। उसने पढ़ना छोड़ दिया था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

जांच में प्राथमिक रूप से परिजनों और अन्य साक्षियों से मृतक एव मृतिका के मध्य प्रेम प्रसंग होने और दिन मंगलवार की रात दोनों घर से बिना बताए जाना प्रकाश में आया है। मर्ग कायम कर जांच में लिए गए हैं। पीएम रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here