Home मध्यप्रदेश शराब भट्टी के पास अचानक भड़क गई आग, ड्राइवर ने बचाई जान,...

शराब भट्टी के पास अचानक भड़क गई आग, ड्राइवर ने बचाई जान, शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ हादसा | A sudden fire broke out near the brewery, the driver saved his life, the accident happened due to short circuit

15
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • A Sudden Fire Broke Out Near The Brewery, The Driver Saved His Life, The Accident Happened Due To Short Circuit

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

चंदन गांव के पास चलती कार में अचानक आग लग गई जिससे उसमें सवार ड्राइवर बाल-बाल बचा दरअसल यह कार विजय यादव की बताई जा रही है, दरअसल यह कार लंबे समय से घर में खड़ी हुई थी जिसे वह सुधरवाने के लिए मेकेनिक के पास लेकर गए थे। ऐसे में जैसे ही कार को मेकेनिक चेक करने के लिए स्टार्ट कर ट्रायल करने लगा तो चंदन गांव शराब भट्टी के पास अचानक आग से धुआं उठा अचानक कार से धुआं उठा और कार जलने लगी। मैकेनिक ने बताया कि अचानक कार के सामने वाले हिस्से से धुंआ उठने लगा, जिसे देख कर वह कार बंद कर उतर गया और अचानक देखते ही देखते पूरी कार जलकर स्वाहा हो गई। गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार में कोई भी व्यक्ति सवार नहीं था नहीं तो यहां एक बड़ी जनहानि हो सकती थी।

शार्ट सर्किट के कारण लगी आग

टीआई सुमेर सिंह जगत में जानकारी देते हुए बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी जिसकी जांच की जा रही है । वहीं इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है यदि रिहायशी इलाके में इस तरह की घटना होती तो यहां एक बड़ा हादसा हो सकता था।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here