[ad_1]
भिंड33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जवान के अंतिम संस्कार के दौरान का दृश्य। फ
भिंड में रहने वाली एक सेना के नायक को हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई। जवान का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ कराया गया। इस मौके पर क्षेत्रीय लोग, राजनेता और सेना के जवान मौजूद रहे।
जानकारी के मुताबिक बरोही थाना क्षेत्र के डोंगरपुरा गांव में रहने वाले आर्मी में नायक के पद पर पदस्थ दीपेंद्र सिंह सिसोदिया पुत्र जय सिंह देहरादून में तैनात था। पिछले दिनों मामा के लड़के की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर घर आया था। बुधवार को जवान दीपेंद्र सिंह मुरैना जिले के झुड़पुरा गांव अपने मामले लड़के की शादी में शामिल होने गया था। सुबह करीब साढ़े नौ बजे से साढ़े दस बजे के बीच जवान अपने घर पत्नी से फोन पर बातचीत कर रहा था। तभी उसे अटैक आया और वो बेहोश होकर गिर गया। इसके बाद नाते रिश्तेदार जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इसके बाद जवान को एम एच अस्पताल मुरार लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद बॉडी का पीएम कराया और पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कराया गया।
नौ साल से सेवा में पदस्थ था जवान
गांव वासियों के मुताबिक़ दीपेंद्र सिंह पिछले नौ साल से आर्मी में पदस्थ हैं। पांच साल पहले शादी हुई थी। दीपेंद्र सिंह के दो साल की बेटी है। तीन भाई हैं सभी सेना में जवान थे। वहीं पिता एस ए एफ में सूबेदार से रिटायर्ड है।
[ad_2]
Source link



