[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Tikamgarh
- ABVP Demonstrated In The College Campus, Submitted A Memorandum Regarding 7 Point Demands, Said Students Wandering For Clean Water In The College
टीकमगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को कॉलेज की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के छात्र छात्राओं ने कॉलेज परिसर में रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की। समस्याओं के समाधान के लिए कॉलेज प्राचार्य के नाम ज्ञापन सौंपा।
विद्यार्थी परिषद कॉलेज इकाई के अध्यक्ष विशाल पाठक ने बताया कि छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हमारी मुख्य रूप से 7 मांगे है। जिसमें कॉलेज कैंपस में छात्र छात्राओं के लिए पीने के पानी का इंतजाम किया जाए। इसके लिए कॉलेज कैंपस में वाटर कूलर लगाया जाए।
कॉलेज परिसर और क्लास रूम की साफ-सफाई का भी कोई इंतजाम नहीं है। कॉलेज प्रबंधन से परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था करने की मांग की गई है। इसके अलावा कॉलेज में नियमित रूप से कक्षाओं का संचालन कराने, प्रत्येक क्लास रूम में डस्टबिन की व्यवस्था करने, कॉलेज की व्यवस्थाओं की देखरेख के लिए एक समिति का गठन करने, छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए कॉलेज परिसर में पूछताछ केंद्र बनाए जाने की मांग की गई है।

इसके अलावा गर्ल्स कॉमन रूम की उचित व्यवस्था करने की मांग की है। ताकि छात्राओं को कॉलेज में यहां-वहां भटकना न पड़े। ज्ञापन के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने समस्याओं का 7 दिन के अंदर समाधान करने की बात कही है। साथ ही समय सीमा में मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
प्रभारी प्राचार्य ने दिया आश्वासन
ज्ञापन के दौरान प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर इंद्रजीत जैन ने सात दिन के अंदर सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिया। इस दौरान विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक अजय सिंह गौर, नगर सह मंत्री अमर भटनागर, रूपेश कुमार, अतुल, दीप नारायण प्रजापति, छात्रा प्रमुख समीक्षा ठाकुर, रोशनी, शिवानी, अंजलि, रुकमणी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

[ad_2]
Source link



