[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- In Hata’s Kakrai Navodaya Ward, The Miscreants Threw Chili Powder In The Eyes And Killed Them With Knives
दमोह33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दमोह जिले टकराई नवोदय वार्ड में आंखों में मिर्ची डालकर चाकू से हमला कर हत्या करने वाले आरोपियों को हटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। किराये के मकान में रहने वाले धर्मेंद्र सिंह लोधी की हत्या करने वाले आरोपी अज्ञात थे। इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई थी।
मृतक धर्मेंद्र के पिता जगत सिंह लोधी की रिपोर्ट पर थाना हटा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर ने बताया कि विवेचना के दौरान तथ्य सामने आए कि मोनू चक्रवर्ती निवासी दमोह की रिश्तेदारी हटा में है। मोनू के रिश्तेदार की बुराई धर्मेंद्र से थी। मोनू ने अपने साथी नीरज कुम्हार उर्फ नीरज मटका, प्रवेश यादव, इरफान उर्फ इफ्फ, अमन रजक, विशाल रैकवार के साथ मिलकर धर्मेंद्र की हत्या का षड्यंत्र रचा। सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मोनू चक्रवर्ती अपने साथियों के साथ 2 मई को 2 बाइक से रात 9 बजे हटा पहुंचा और धर्मेंद्र लोधी के घर के पास पहुंचे।
मोनू चक्रवर्ती पहले हटा आता रहता था इसलिए उसने प्रवेश यादव, अमन रजक, नीरज मटका, विशाल रैकवार को धर्मेंद्र को मारने के लिए भेज दिया और खुद इरफान के साथ बाहर खड़े रहे। आरोपियों ने धर्मेंद्र को बुलाया। जैसे ही धर्मेंद्र बाहर आया। आरोपी नीरज मटका ने धर्मेंद्र की आंख में मिर्ची पाउडर मार दिया। तभी अमन रजक ने पेट में चाकू मार दिया और फरार हो गए।
[ad_2]
Source link



