Home मध्यप्रदेश दीपक जोशी के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, कांग्रेस MLA लाखन...

दीपक जोशी के बाद डैमेज कंट्रोल में जुटी बीजेपी, कांग्रेस MLA लाखन भी पहुंचे CM हाउस | BJP engaged in damage control after Deepak Joshi, Congress MLA Lakhan also reached CM House

34
0

[ad_1]

भोपाल11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
सीएम हाउस जाते कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव - Dainik Bhaskar

सीएम हाउस जाते कांग्रेस विधायक लाखन सिंह यादव

मप्र में इन दिनों बीजेपी अपनों के जुबानी हमलों का सामना कर रही है। पूर्व सीएम कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री के कांग्रेस में शामिल होने के बाद बीजेपी ने अपने नाराज नेताओं को भोपाल बुलाया। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी, सत्यनारायण सत्तन ने मुलाकात की।

सीएम से बोले सत्तन- कार्यकर्ताओं की बात सुनकर समाधान हो

सीएम से मुलाकात के बाद दैनिक भास्कर से चर्चा में सत्यनारायण सत्तन ने बताया कि करीब 35 मिनट तक मुख्यमंत्री से मेरी चर्चा हुई है। मैंने सिर्फ कार्यकर्ताओं की बात उनके सामने रखी है। जिस तरह की पीड़ा से कार्यकर्ता गुजर रहा है उसकी बात सुनने और समाधान करने की व्यवस्था बनाई जाए। इसे मुख्यमंत्री जी ने भी स्वीकार किया और कहा कि कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाए इसके लिए जल्द ही सिस्टम बना रहे हैं।

सत्तन ने कहा मैं कोई टिकट की बात करने नहीं गया था। न मुझे टिकट चाहिए, मैं तो पार्टी के कार्यकर्ताओं की सार्वजनिक बात मुख्यमंत्री के सामने बताने गया था। और मेरी बात को उन्होंने स्वीकारते हुए जल्दी सुधार कराने का आश्वासन दिया है।

मुख्यमंत्री से बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे

मुख्यमंत्री से बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन ने मुलाकात की। इस दौरान पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता भी मौजूद थे

हिम्मत कोठारी बोले- अभी नहीं वक्त आने पर सब बताउंगा

सीएम हाउस में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा कि जब शिवराज जी रतलाम गए थे उस वक्त हम कार्यकर्ताओं के साथ उनसे मिलकर अपनी बात कहना चाहते थे लेकिन व्यवस्तता के कारण चर्चा नहीं हो पाई थी। आज मैं अपनी बात कहने आया था। लेकिन मेरी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं हैं। बाकी मेरी क्या बातें हैं वो वक्त आने पर विस्तार से सब बताउंगा।

कांग्रेस विधायक भी पहुंचे तो चर्चाओं ने पकड़ा जोर

बीजेपी के नाराज नेताओं से सीएम की मुलाकात के बीच ग्वालियर की भितरवार सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव भी सीएम हाउस पहुंचे। लेकिन कुछ देर बाद बाहर आने के बाद वे मीडिया से बिना चर्चा किए रवाना हो गए। दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद लाखन यादव के सीएम हाउस पहुंचने पर चर्चाओं ने जोर पकड़ा कि कहीं लाखन यादव को बीजेपी में शामिल कराकर कोई बड़ा झटका देने की तैयारी तो नहीं चल रही।

लाखन बोले- कभी बीजेपी में नहीं जाउंगा

दैनिक भास्कर ने जब लाखन सिंह यादव से सीएम हाउस जाने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की पत्नी साधना सिंह हमारी किरार समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। हमारे समाज के युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारी चल रही है। भोपाल में ये 4 जून को ये परिचय सम्मेलन होना है। उसी को लेकर समाज की राष्ट्रीय अध्यक्ष साधना सिंह चौहान से मुलाकात करने गया था। मेरी मुख्यमंत्री जी से कोई चर्चा नहीं हुई। जहां तक पार्टी बदलने की बात है तो लाखन सिंह कभी बीजेपी में नहीं जाएगा।

पूर्व सांसद ने लिखा- मौका परस्तों के चेहरों पर मुस्कान कुटिल दिखाई देती है।
इधर दीपक जोशी के बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद भोपाल के पूर्व सांसद आलोक संजर ने कविता के जरिए अपनी पीड़ा सार्वजनिक तौर पर जाहिर की। आलोक संजर ने अपनी फेसबुक पर कविता लिखी… दीपक तो आलोक का ही रहेगा, दीपक के बिना आलोक????… लेकिन दुखी है मन – आलोक का वर्ष 84 मे जिस ज्योति के प्रकाश से मिलन हुआ था, जिस ज्योति से न जाने कितने लोगों का जीवन आलौकित हुआ था। मैं भी एक भाग्यशाली था, दीपक का संग पाकर, शिव के स्वरूप,आदरणीय कैलाश जी व अन्नपूर्णा स्वरूपा माँ तारा जी का सानिध्य पाकर। मेरे व मेरे परिवार पर कितने उपकार हैं। जीवन ही नही जन्मो जन्मो तक, वह उपकार भूल ही नहीं सकता हूँ… मेरी क़लम कोरे पन्ने पर लिखने को तैयार नहीं – फिर भी… तकलीफ में है आज “संजर”, कितना बदला बदला सा है मंजर। आलोक बुझा बुझा सा, दीपक उलझा उलझा सा…। राजनीति भी क्या चीज़ है, अपने हुए पराए, दूजा अज़ीज़ है। घर के बर्तन की गूंज आज चौराहे पर सुनाई देती है। कई मौका परस्तों के चेहरों पर मुस्कान, कुटिल दिखाई देती है।। बेमौसम आसमाँ ने अभी धरती यूँ ही नही भींगाई थी, बारिश नही, देवलोक से वो एक संत की वह रुलाई थी। रुको-देखो-समझो-परखो और फिर विचार करो। भाई से लड़ लेना, पर माँ को तो प्यार करो। पुराना गाना कानों में धीरे से कह रहा है… आ लौट के आजा मेरे मीत…
तुझे हम सब मन के मीत बुलाते है।
आलोक संजर

रघुनंदन शर्मा- दीपक का फैसला गलत

दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- स्नेही दीपक का फैसला गलत है। उनके गलत जगह जाने से दुखी हूं।लेकिन कोई फर्क नही आएगा।भाजपा मध्यप्रदेश में मजबूत है,उसे हराना कांग्रेस के बूते का नही है। कुछ कमियां हमे ठीक करना है। परिवार बड़ा और प्रभावशाली है । हमारा नेतृत्व और नई पीढ़ी बहुत प्रभावी और मजबूती से काम करने वाली है। प्रदेश और देश मे पुनः पूर्ण बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी । बस संवाद का दायरा बहुत व्यापक करना होगा । परिवार जनों को संजो और सहेज कर रखने भर की आवश्यकता है ।अब कोई और बेटा दुखी मन से अपने परिवार से न जाये यह चिंता चिंतन और ठोस प्रयास शीघ्र और निरंतर करने होंगे।​​​​​​​

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here