[ad_1]
सतना13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

सतना के लोहरौरा गांव में लगी डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने पर ग्रामीण प्रदर्शन ने शुरू कर दिया। हालात बिगड़ने की आशंका के बीच पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अफसरों ने मामला शांत करा लिया। हालांकि, यह तभी संभव हो पाया जब एक नई प्रतिमा की व्यवस्था कर दी गई।
जानकारी के मुताबिक सतना शहर के समीपी ग्राम लोहरौरा में समर्थकों द्वारा स्थापित की गई डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को सोमवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। प्रतिमा का हाथ टूटा देख मंगलवार की सुबह यहां हंगामा खड़ा हो गया। लोगों में आक्रोश गहरा गया, और वे प्रदर्शन पर उतारू हो गए। इस दौरान कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रश्मि सिंह भी ग्रामीणों के बीच पहुंचीं और उन्होंने भी ग्रामीणों का समर्थन किया।
इसी बीच सूचना मिलने पर एसडीएम उचेहरा, सीएसपी सतना, टीआई सिटी कोतवाली एवं टीआई उचेहरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों ने नाराज लोगों से बातचीत शुरू की लेकिन कोई कुछ सुनने को ही तैयार नहीं था। उनका कहना था कि दोषी तत्काल पकड़े जाएं, नुकसान की भरपाई की जाए और प्रतिमा की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। काफी देर तक चले बातचीत और समझाइश के दौर के बाद नाराज लोग नई प्रतिमा लगवाए जाने की बात पर राजी हुए।
लोहरौरा निवासी शशांक शुक्ला ने बताया कि यह प्रतिमा हाल ही में अंबेडकर जयंती के दिन यहां सामुदायिक भवन के बगल में स्थापित की गई थी। अज्ञात लोगों ने सोमवार रात प्रतिमा का हाथ तोड़ दिया। प्रशासन ने नई प्रतिमा का इंतजाम कर दिया है, और दोषियों को शीघ्र पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।



[ad_2]
Source link

