Home मध्यप्रदेश बुखार आने पर शहर के निजी नर्सिंग होम से की गई थी...

बुखार आने पर शहर के निजी नर्सिंग होम से की गई थी रेफर | Referred from the city’s private nursing home when the fever came

32
0

[ad_1]

सतना29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना की संभावित पांचवी लहर की आशंका के बीच सतना के खाते में कोविड से हुई एक और मौत जुड़ गई है। संक्रमण के नए दौर में भी सतना की एक महिला की मौत जबलपुर में हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शहर में रहने वाली 38 साल की महिला की मौत जबलपुर के एक हॉस्पिटल में हो गई। उसे सतना के निजी नर्सिंग होम से जबलपुर ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी सांसें थम गई। महिला का अंतिम संस्कार जबलपुर में ही कर दिया गया है।

बताया जाता है कि महिला शहर के पास के कुड़िया गांव की रहने वाली है। उसका पति शहर के एक नामी और बड़े ठेकेदार के यहां काम करता है। वह परिवार सहित मारुति नगर में रहता है। महिला को 2 दिन तक तेज बुखार आया था, जिसके बाद उसे शहर में सर्किट हाउस के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। उसका कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। हालत में सुधार नहीं होने पर महिला को जबलपुर ले जाया गया था। बता दें कि सतना में संक्रमण के चालू दौर में पहले ही 5 केस कोविड पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। हालांकि वे सभी अब स्वस्थ्य हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here