Home मध्यप्रदेश Khuj Valley:आपका दिल जीत लेंगी सूर्यास्त और रात की ये खूबसूरत तस्वीरें...

Khuj Valley:आपका दिल जीत लेंगी सूर्यास्त और रात की ये खूबसूरत तस्वीरें – Khuj Valley Photo Details Ride Tourism Tourist

34
0

[ad_1]

इंदौर में बाइकर्स का ग्रुप राइड्स आफ राइडर्स अपनी शानदार राइड, फोटोग्राफी और इवेंट्स के लिए जाना जाता है। इस बार ग्रुप ने रविवार राइड आफ्टर डार्क का आयोजन किया। ग्रुप ऐडमिन ज्ञानदीप श्रीवास्तव ने बताया अप्रैल के महीने में गर्मी अपने शबाब पर आ जाती है। ऐसे में प्रकृति के बीच में जाना गर्मी के कारण थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इसी बात ध्यान में रखते हुए हम सुहानी शाम में राइड पर निकले।

 



20 राइडर्स ने खुज वैली पर जाकर सूर्यास्त के बेहद ही प्यारे नजारों को कैद किया। इसके बाद वहां पर सभी ने साफ सफाई भी की। वहां पर कई पर्यटक आते हैं इस वजह से बहुत कचरा पड़ा रहता है। इसलिए वहां पड़े हुए कचरे को राइडर्स भरकर अपने साथ में लाए। 


खुज वैली इंदौर से 70 किमी दूर राऊ रोड पर है। यह अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए मशहूर है। ज्ञानदीप ने बताया हम चाहते हैं कि जैसे हमारा शहर स्वच्छ है ठीक उसी प्रकार से हमारे शहर के आस पास के पर्यटन स्थल भी साफ स्वच्छ रहें। 


वहां से निकलकर हम लोग रात में राइड करते हुए वापस इंदौर पहुंचे। रात में राइड करते समय हमने पूरी सावधानी बरती। इसके लिए बाकायदा सभी राइडर्स को ट्रेनिंग भी दी गई। 


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here