Home मध्यप्रदेश शादी में डांस कर रहे छात्र की चचेरे भाई की बंदूक से...

शादी में डांस कर रहे छात्र की चचेरे भाई की बंदूक से चली गोली से हुई थी मौत | The cousin of the student who was dancing at the wedding was shot dead by the gun

13
0

[ad_1]

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
मृतक छात्र शिवा - Dainik Bhaskar

मृतक छात्र शिवा

  • जनकगंज थाना पुलिस ने हनुमान चौराहे के पास से पकड़ा

ग्वालियर में चचेरे भाई की शादी में शामिल होने आए पंद्रह वर्षीय छात्र की हर्ष फायर से मौत के मामले में आरोपी भाई राजेश सिंह यादव को जनकगंज थाना पुलिस ने हनुमान चौराहे से पकड़ा है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त रायफल भी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुट गई है।

आरोपी राजेश यादव और बरामद राइफल

आरोपी राजेश यादव और बरामद राइफल

यह था पूरा मामला
आंतरी के चौधरी मोहल्ला निवासी पंद्रह वर्षीय शिवा उर्फ प्रियांशु यादव 9वीं का छात्र था। 22 अप्रैल को वह अपने चाचा के बेटे अमित यादव की शादी में शामिल होने के लिए परिवार के साथ ग्वालियर के लक्ष्मीगंज रोड स्थित हरे शिव गार्डन आया था। रात करीब साढ़े बारह बजे जब टीका का कार्यक्रम चल रहा था। शिवा के पास ही उसका चचेरा भाई राजेश सिंह यादव पुत्र जसवंत यादव निवासी आंतरी खड़ा हुआ था। टीका होते ही राजेश ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर किए। एक गोली का ट्रिगर तो दबाया, लेकिन गोली नहीं चली। उसे देखने के लिए राजेश ने बंदूक की नाल नीचे की और उसे अनलॉक करने लगा। इसी समय गोली चलने की आवाज आई और पास ही डांस कर रहा छात्र वहीं पेट पकड़कर गिर पड़ा। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई थी फिर भी परिजन उसे लेकर जेएएच पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे पेट में गोली लगने से मौत होना बताकर पुलिस को सूचना दी थी।
आरोपी 6 दिन बाद गिरफ्तार
– छात्र की हर्ष फायर में मौत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर राजेश की तलाश शुरू कर दी थी। हर दिन के साथ पुलिस पर दबाव बढ़ता जा रहा था। शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्वालियर के हनुमान चौराहा पर राजेश किसी काम से आया है और वह शहर से बाहर निकलने की कोशिश में है। जिस पर पुलिस ने तत्काल उसकी घेराबंदी कर गिरफ्तारी की है। साथ ही पूछताछ के बाद घटना में उपयोग की गई बंदूक भी जब्त कर ली गई है।
आरोपी से पूछताछ की गई है
– इस मामले में जनकगंज थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान छात्र की मौत के मामले में हर्ष फायर करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही बंदूक को भी जब्त कर लिया गया है। घटन के संबंध में पूछताछ की गई है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here