[ad_1]
टीकमगढ़42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र के मातौल गांव में सामूहिक आत्महत्या कांड के मामले में गुरुवार को नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतक लक्ष्मण नामदेव के दोनों बेटों सहित परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल सस्पेंड करने और लक्ष्मण नामदेव के बेटों को गोद लेने की बात कही।
खरगापुर थाना क्षेत्र के मातोल गांव में लक्ष्मण नामदेव ने अपनी पत्नी रजनी और बेटी मिनी नामदेव के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली थी। अब उसके परिवार में सिर्फ 15 वर्षीय बड़ा बेटा सुरेंद्र और 7 साल का छोटा बेटा समर नामदेव बचा है। गुरुवार को नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने घटना पर दुख जताते हुए तत्काल पुलिस महानिदेशक भोपाल और एसपी से फोन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों से लक्ष्मण नामदेव और उसके बेटे के खिलाफ चोरी की फर्जी शिकायत करने वाले राकेश रिछारिया और पूर्व सरपंच भवानी सिंह पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोद लिया बेटा
चौकी प्रभारी को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जल्द ही नामदेव समाज विकास परिषद का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करेगा। नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के दौरान मृतक लक्ष्मण नामदेव के छोटे बेटे समर नामदेव को गोद लेने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि अब समर की पढ़ाई लिखाई सहित रहन-सहन का पूरा जिम्मा वे खुद उठाएंगे। इसके अलावा उन्होंने समर के बड़े भाई सुरेंद्र की नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाया।
न्याय नहीं मिलने पर करेंगे देशव्यापी आंदोलन
नामदेव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र नामदेव ने कहा कि अगर जल्द ही पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो नामदेव समाज के लोग देशव्यापी आंदोलन करेंगे। उन्होंने मृतक लक्ष्मण नामदेव के बच्चों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की। इस मौके पर सपा नेता देवेंद्र प्रताप सिंह नामदेव, छतरपुर के अध्यक्ष महेश नामदेव मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



