Home मध्यप्रदेश Mp News:भाजपा Mla  ने जताई हत्या की आशंका, अरुण यादव बोले- बहन-बेटियों...

Mp News:भाजपा Mla  ने जताई हत्या की आशंका, अरुण यादव बोले- बहन-बेटियों की सुरक्षा का हाल समझा जा सकता है – Mp News: Bjp Mla Expressed The Possibility Of Murder, Arun Yadav Said – The Condition Of The Security Of Siste

44
0

[ad_1]

MP News: BJP MLA expressed the possibility of murder, Arun Yadav said - the condition of the security of siste

कांग्रेस नेता अरुण यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्य प्रदेश के सिरोंज से भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा ने अपनी हत्या की आशंका जताने पर कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने कहा कि भाजपा विधायक का यह हाल तो बहन-बेटियों की सुरक्षा का हाल समझा जा सकता है। 

पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने उमाकांत शर्मा का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि मप्र में जब सरकार के विधायक ही अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे तो आमजन, बहन-बेटियों की सुरक्षा के क्या हाल है, यह समझा जा सकता है। यह व्यापमं के माफिया रहे स्व. लक्ष्मीकांत शर्मा के भाई व सिरोंज विधायक उमाकांत शर्मा है। मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री को बस मुंह चलाना आता है। बता दें उमाकांत शर्मा ने सोमवार को सिरोंज में एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी जान को खतरा बताया था। शर्मा ने कहा कि कुछ पुराने भ्रष्ट कर्मचारी-अधिकारी, बिल्डर और राजनीतिक विरोधी मुझे बदनाम कर रहे हें। यह मुझे मारना चाहते हैं, लेकिन मेरी सुरक्षा के लिए पुलिस बिल्कुल भी सावधान नहीं है।  

किसी की जान को खतरा नहीं होना चाहिए 

भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा के जान को खतरा बनाने पर गृहमंत्री ने कहा कि किसी की भी जान को खतरा नहीं होना चाहिए। प्रदेश में हमारी जिम्मेदारी है और वह सम्मानित विधायक हैं। गृहमंत्री ने कहा कि एसपी विदिशा को बोला है। साथ ही लोकल गार्ड भी उपलब्ध कराया है। राज्य शासन की गार्ड उनके पास है। वह हमारे भाई हैं निश्चिंत रहें।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here