Home मध्यप्रदेश Bhopal News:ln आयुर्वेद कॉलेज के हॉस्टल में Bams के छात्र ने की...

Bhopal News:ln आयुर्वेद कॉलेज के हॉस्टल में Bams के छात्र ने की आत्महत्या, जबलपुर जिले का रहने वाला था – Bhopal News Bams Student Commits Suicide In Hostel Of Ln Ayurveda College Bhopal

33
0

[ad_1]

Bhopal News BAMS student commits suicide in hostel of LN Ayurveda College Bhopal

LN आयुर्वेद कॉलेज, भोपाल
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में स्थिल एनएल आयुर्वेद कॉलेज के छात्रावास में मंगलवार दोपहर बीएएमएस प्रथम वर्ष के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र सोमवार रात ही जबलपुर स्थित अपने घर से आया था। पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने उसका मोबाइल जब्त कर जांच कर रही है।

कोलार थाना प्रभारी जय सिंह ने बताया, अमृत सिंह (22) पुत्र प्रवेंद्र सिंह कुर्मी जबलपुर का रहने वाला था और भोपाल के एलएन आयुर्वेद कॉलेज में बीएएमएस प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने एक महीने पहले ही कॉलेज में प्रवेश लिया था और कॉलेज के छात्रावास में रहता था। अपने माता-पिता की मैरिज एनिवर्सरी मनाने के लिए वह जबलपुर गया था। सोमवार रात वह भेापाल आया था। मंगलवार सुबह वह कॉलेज गया था, वहां से 11:30 बजे छात्रावास लौटकर आया था। दोपहर 1:30 बजे उसका रूम पार्टनर जब छात्रावास के कमरे में पहुंचा तो अमृत फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। 

तनाव में लगाई फांसी…

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने तनाव में आत्महत्या करना लिखा है। लेकिन सुसाइड नोट से कारण स्पष्ट नहीं हो रहा कि किस तरह का तनाव था। उसके मोबाइल के व्हाट्सएप स्टेटस में माता-पिता की फोटो लगाकर हैपी मैरिज एनिवर्सरी लिखा हुआ है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here