Home मध्यप्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले- प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विपक्ष के नेताओं...

कांग्रेस उपाध्यक्ष बोले- प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को सरकार कर रही परेशान | Congress vice-president said, not only in the state, the government is troubling the leaders of the opposition in the whole country

35
0

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sehore
  • Congress Vice president Said, Not Only In The State, The Government Is Troubling The Leaders Of The Opposition In The Whole Country

सीहोर29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आगामी 28 अप्रैल से शहर सहित आस-पास के स्थानों में कांग्रेस चौपाल लगाकर भारतीय जनता पार्टी सरकार के खिलाफ जन आंदोलन करेगी। इसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर तोमर से निर्देश लिया जाएगा। इस संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बाबूलाल पटेल को कांग्रेस का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया था। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश ही नहीं पूरे देश में विपक्ष के नेताओं को सरकार द्वारा परेशान किया जा रहा है।

इस मौके पर नव नियुक्त सीहोर कांग्रेस के नवनियुक्त उपाध्यक्ष पटेल ने कहा कि देश में लोकतंत्र को खत्म करने के लिए केन्द्र की मोदी सरकार काम कर रही है। लगातार विपक्ष के नेताओं को कभी सीबीआई तो कभी ईडी की छापेमारी के नाम पर डराया जा रहा है लेकिन जब सारे प्रयास विफल हो गए तो मोदी सरकार ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त करवाने का षडयंत्र रचा। कांग्रेस ने देश के लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने खून से सिंचा लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार विपक्ष को हजम नहीं कर पा रही है।

केन्द्र की मोदी सरकार के ऊपर अनेक गंभीर आरोप है उसके बावजुद वो विपक्ष के नेताओं पर निशाना बना रही है। वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष राजेश भूरा यादव ने नव नियुक्त कांग्रेस उपाध्यक्ष पटेल का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों से आम जनता परेशान है। किसान इन दिनों महंगाई से परेशान है। डीजल, पेट्रोल, गैस, सिलेंडर और खाद्य तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here