Home मध्यप्रदेश Chhatarpur:नगरपालिका का उपयंत्री 30 हजार लेते धराया, मकान निर्माण की परमिशन दिलवाने...

Chhatarpur:नगरपालिका का उपयंत्री 30 हजार लेते धराया, मकान निर्माण की परमिशन दिलवाने के एवज में मांगी थी घूस – Chhatarpur: Sub-engineer Of Municipality Arrested For Taking Bribe Of 30 Thousand

12
0

[ad_1]

Chhatarpur: Sub-engineer of municipality arrested for taking bribe of 30 thousand

छतरपुर में उपयंत्री को तीस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

मध्यप्रदेश के छतरपुर में नगर पालिका का उपयंत्री 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। उसने ये रकम शिकायतकर्ता से मकान निर्माण की परमिशन दिलवाने के बदले में मांगी थी। सागर लोकायुक्त ने आरोपी उपयंत्री को रंगेहाथों पकड़ा है। 

जानकारी के अनुसार उमेश पिता हरगोविंद चौरसिया निवासी ग्राम पिपट तहसील बिजावर, जिला छतरपुर ने सागर लोकायुक्त से शिकायत की थी। इसमें बताया था कि वे एक निजी कंसलटेंट एजेंसी का संचालन कर रहे हैं, और उसे मकान निर्माण कराना था, जिसकी परमिशन लेने वह छतरपुर नगर पालिका की निर्माण शाखा में गया था। वहां लोकनिर्माण शाखा नगर पालिका का उपयंत्री बाबूराम पिता जगन्नाथ चौरसिया से मिला था। जिसने काम के बदले में तीस हजार रुपयों की मांग की थी। 

सागर लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी प्रफुल्ल श्रीवास्तव और उनकी टीम ने शिकायत की पुष्टि कर ट्रैप तैयार किया। शिकायतकर्ता उमेश को तीस हजार रुपये लेकर नगर पालिका की लोकनिर्माण शाखा में भेजा गया। जैसे ही उमेश ने यह रकम उपयंत्री बाबूराम पिता जगन्नाथ चौरसिया को दी, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया। 

 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here