[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Harda
- Both Died Due To Drowning In Deep Water, Incident Of Village Runjhun Of Chhipabad Police Station
हरदाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

हरदा जिले में गुरुवार शाम 4 बजे एक महिला और उसकी 3 साल की बेटी की डूबने से मौत हो गई। घटना जिले के छीपाबड़ थाना क्षेत्र के ग्राम रुनझुन की है। यहां रहने वाली महिला मिश्री बाई पति दिलीप (26 वर्ष) एवं उसकी तीन साल की बेटी कपड़े धोने घर से गांव की नदी पर गई हुई थी। जिसके बाद दोनों नहा रही थी।
इस दौरान नदी के गहरे पानी में जाने से दोनों डूब गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। ग्रामीणों की मदद से दोनों मां-बेटी के शवों को पानी से बाहर निकाल कर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिरकिया भेजा है। छीपाबड़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद खिरकिया तहसील राजेंद्र पंवार घटना स्थल पर पहुंचे थे।ग्रामीणों के मुताबिक मृतिका गर्भवती थी। जिसके चलते मां और बेटी के शवों का शुक्रवार सुबह जिला अस्पताल में पीएम होगा।
[ad_2]
Source link



