Home मध्यप्रदेश अब वर्तमान कलेक्टर को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस | Now the...

अब वर्तमान कलेक्टर को मिलेगा प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस | Now the current collector will get Prime Minister’s Award for Excellence

16
0

[ad_1]

बुरहानपुर (म.प्र.)26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर जल पहुंचाने वाला बुरहानपुर पहला जिला बना था। कुछ माह पहले तत्कालीन कलेक्टर प्रवीण सिंह को राष्ट्रपति ने दिल्ली में सम्मानित किया था। अब इसी योजना के तहत बुरहानपुर जिले को प्रधानमंत्री अवार्ड फॉर एक्सीलेंस मिलेगा। सिविल सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को यह अवार्ड नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल को दिया जाएगा।

गौरतलब है कि जिले में जल जीवन मिशन हर घर जल योजना पंचायतों में चल रही है। जिले के हर गांव में ग्राम जल स्वच्छता समिति गठित की गई है जिसके द्वारा योजना का संधारण और क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रत्येक गांव के वॉटरमैनों, प्लंबरों को विधिवत रूप से प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया गया है। यह कौशल विकास का प्रयास रहा है, ताकि जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन बेहतर रूप से हो सकें।

महिला स्व सहायता समूह कर रही वसूली

प्रशासन द्वारा पंचायतों में कौशल विकास के तहत नल जल प्रबंधन बुकलेट तैयार की गई है। यह बुकलेट योजना के संचालन के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करा रही है। स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा जल कर वसूली का कार्य किया जा रहा है। 10 माह में 80 लाख से अधिक की राशि वसूल की गई है। इस कार्य से महिलाओं को रोजगार के साथ साथ आर्थिक रूप से भी मजबूती मिली है। पंचायतों द्वारा ग्रामीणजनों को जागरूक किया जा रहा है कि किस तरह से भूमिगत जल का संधारण करें तथा जल को सहेजकर रखें। जिससे हर घर में जल उपलब्ध हो सके।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here