[ad_1]

- Hindi News
- Local
- Mp
- Dewas
- Khategaon
- Shivraj Singh Said Those Who Tell The Public To Be Drunk Are Themselves Intoxicated, The MLA Said Kamal Nath Should Apologize
खातेगांव23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खातेगांव में मंगलवार को आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के एक बयान पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार किया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि कमलनाथ खातेगांव में जाकर बयान देते हैं कि यहां के मतदाता नशे में हैं, और नशे में क्यों हैं, क्योंकि वे लगातार भाजपा को जीता रहे हैं। इसलिए वे नशे में हैं।
क्या ये जनता का अपमान नहीं है? क्या ये मतदाताओं का अपमान नहीं है? नशे में जनता को कहने वाले क्या वे खुद नशे में नहीं कि वे क्या कह रहे हैं। ये जनता के प्रति इनकी सोच है। कांग्रेस की अंतर्कलह और गुटबाजी के चलते उटपटांग बयान देने का अभियान चला हुआ है।
विधायक ने भी जताई आपत्ति
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने भी कमलनाथ के बयान पर उन्हें आड़े हाथों लिया है। शर्मा ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खातेगांव के मतदाताओं से अपने शर्मनाक बयान के लिए माफी मांगे। शर्मा ने कहा बंद कमरों में बैठकर राजनीति करने वाले, महिलाओं के प्रति अमर्यादित बयान देने वाले कमलनाथ से और उम्मीद क्या की जा सकती है, जो आप खातेगांव के मतदाताओं को नशेड़ी कह रहे है। खातेगांव का मतदाता, वह मतदाता है जिसने स्व. कैलाश चंद्र जोशी, स्व. सुषमा स्वराज, स्व. सुशील चंद्र वर्मा जैसे जनप्रिय नेताओं को अपने मत से देश की संसद में पहुंचाया है।
खातेगांव में क्या कहा था कि कमलनाथ ने
25 साल से खातेगांव में भाजपा का विधायक है। हमारे कई नौजवानों ने यहां सिर्फ भारतीय जनता पार्टी देखी है। यहां से लगातार जीतने वाले भाजपा के विधायकों से मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर खातेगांव क्यों इतना पिछड़ा है? यहां के 128 गांव में अभी तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचा। कमलनाथ ने सभा को सुन रहे लोगों से कहा- बुरा मत मानिएगा.. मैं तो पूछता हूँ कौन से नशे में खातेगांव के मतदाता कि इनको दिखता नहीं कि खातेगांव क्षेत्र कितना उपेक्षित है और लगातार 5 बार से बीजेपी को जीता रहे हैं।
[ad_2]
Source link

