[ad_1]
छतरपुर (मध्य प्रदेश)27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
छतरपुर में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार दोपहर अफरा-तफरी मच गई। यहां एक युवक कैरोसीन से भरी की कैन लेकर पहुंचा, जिसे उसने खुद पर उड़ेल लिया। वह माचिस की तीली जला पाता इससे पहले ही लोगों ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान वह कहता रहा कि मुझे छाेड़ दो… मैं पुलिस और लोगों की झूठी शिकायतों से इतना प्रताड़ित हो चुका हूं कि अब मैं जीना नहीं चाहता हूं।

आत्मदाह की कोशिश कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पानी से नहला दिया। इसके बाद उसे पुलिस अपने साथ ले गई।
पुलिस और लोगाें की झूठी शिकायतों से परेशान
जिला पंचायत छतरपुर में मंगलवार को नियमित जनसुनवाई हो रही थी। इस दौरान सरोनी गांव का एक युवक सुरेंद्र सिंह तोमर पहुंचता है। वह अपने साथ ला गई कैन को खुद पर उड़ेल लेता है, इसके बाद जेब से माचिस निकालकर आग लगाने का प्रयास करने लगता है। तभी मौके पर मौजूद लोग उसे दबोच लेते हैं। इस दौरान वह रोते और चिल्लाते हुए कहता है कि मुझे छोड़ दो। मैं पुलिस और लोगों की झूठी शिकायतों से परेशान हो चुका हूं। मैं अब जीना नहीं चाहता हूं। युवक का कहना था कि कुछ लोग मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें करते हैं। पुलिस भी बिना जांच किए मामला दर्ज कर लेती है। पिछले दिनों एक मिट्टी की मूर्ति टूट गई थी। जिसकी फर्जी शिकायत कर दी गई, और पुलिस ने भी बिना जांच किए मेरे खिलाफ मामला कायम कर लिया। मुझे 3 महीने की जेल काटनी पड़ी।
युवक का कहना है कि मेरी दो बेटी और एक बेटा है। मुझे आवास योजना का लाभ भी नहीं मिला है। जिसकी कई बार मांग कर चुका हूं। उस पर भी कोई सुनवाई नहीं होने से तंग आ चुका था। इसीलिए आज मैंने अधिकारियों के सामने अपनी आप को खत्म करने का ठान लिया था। बाद में कोतवाली पुलिस युवक को अपने साथ ले गई।

युवक सुरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ झूठी शिकायतें करते हैं। पुलिस भी बिना जांच किए मामला दर्ज कर लेती है।
जनसुनवाई में नहीं आया, बाहर ही कैरोसीन डाला: डिप्टी कलेक्टर
मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर वीडी द्विवेदी का कहना है कि युवक का कोई पारिवारिक विवाद है। जिसके चलते उस पर मामला कायम हुआ था और कुछ दिनों के लिए जेल गया था। जनसुनवाई में अंदर वह शिकायत लेकर नहीं आया है, बाहर ही उसने कैरोसिन डाला था। जिसके बाद लोगों की मदद से उसे रोका गया, फिलहाल पुलिस उसे ले गई है। उसकी समस्या को सुना जा रहा है। नियमानुसार उसकी समस्या का निराकरण किया जाएगा। साथ ही वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।





[ad_2]
Source link 
 
            
