[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Balaghat
- Lokayukta’s Team Caught Taking 9 Thousand Rupees; Fauti, Asked For 18 Thousand Rupees For Nomination
बालाघाट44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बालाघाट में लोकायुक्त पुलिस की जबलपुर की टीम ने लालबर्रा तहसील कार्यालय में 9 हजार रुपए की रिश्वत लेत पटवारी को पकड़ा है। हल्का नंबर के 18 के पटवारी 46 वर्षीय संजय पिता सेवकराम पटले को सोमवार दोपहर में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त कमलसिंह उईके ने बताया कि बालाघाट के वार्ड 32 शारदा ज्ञानपीठ के पास मोती विहार कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय उत्तम सिलेवार ने शिकायत की थी। उनकी माता जी के नाम से लालबर्रा के ग्राम पनबिहरी में लगभग करीब 6 एकड़ कृषि भूमि है। माताजी की मृत्यु के बाद जमीन के फौती, नामांतरण, त्रुटि सुधार, हक त्याग, सीमांकन और बंटवारा कार्य कराने के लिए उन्होंने आवेदन किया था। इसके बदले में पटवारी संजय पटेल ने 23 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। दोनों में 18 हजार रुपए में बात तय हुई।

पहली किस्त के नौ हजार लेते ही दबोचा
इसमें साेमवार को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 9 हजार रुपए शिकायतकर्ता ने दिए। तहसील कार्यालय लालबर्रा में पटवारी संजय पटले को जैसे ही रिश्वत के रुपए दिए, पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार करने में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमलसिंह उईके, निरीक्षक नरेश बेहरा एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल थे।
[ad_2]
Source link



