Home मध्यप्रदेश रीवा में गरीब बचाओ संघर्ष मोर्चा का 36वें दिन आंदोलन खत्म, कलेक्टर...

रीवा में गरीब बचाओ संघर्ष मोर्चा का 36वें दिन आंदोलन खत्म, कलेक्टर ने प्रतिनिधि मंडल से मिलकर दिए निराकरण के निर्देश | Garib Bachao Sangharsh Morcha agitation ends on 36th day in Rewa

35
0

[ad_1]

रीवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मांगे पूरी करो अथवा आत्महत्या की अनुमति दो, का पोस्टर लेकर प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव किया। गरीब बचाओ संघर्ष मोर्चा के संरक्षक नागेन्द्र सिंह कर्चुली ने बताया कि 17 सूत्रीय मांगों को लेकर 13 मार्च से संभागायुक्त कार्यालय के सामने अनिश्चत कालीन अनशन शुरू हुआ।

यही प्रदर्शन 11 अप्रैल को अमरण अनशन में बदल गया। धरने में सियावती साकेत व शिवनाथ यादव बैठे हुए थे। सोमवार को सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट का घेराव किया। प्रदर्शन कारियों की गूंज कलेक्टर प्रतिभा पाल तक पहुंची। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल से मिलकर निराकरण के निर्देश दिए।

ये है मुख्य मांगे

  • – हुजूर तहसील के अमहिया स्थित मुन्नू डेयरी की शासकीय नजूल की जमीन को भूमाफियाओं ने 11 करोड़ में बेंच दी है। उसको मुक्त कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की जाए।
  • – खैरा नई एवं पुरानी बस्ती की सरकारी भूमि को शमीम खान से मुक्त कराते हुए तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
  • – खैरा नई एवं पुरानी बस्ती में काली माता मंदिर के पास की जमीन मुक्त कराई जाए।
  • – खैरा नई एवं पुरानी बस्ती की श्मसान भूमि से अतिक्रमण हटाया जाए।
  • – खैरा नई बस्ती को पुलिया से लेकर स्कूल तक आम निस्तार के लिए रोड एवं नाली का निर्माण कराया जाए।
  • – खैरा नई बस्ती स्थित अमन साकेत के घर से वीरेन्द्र साकेत के घर तक रोड व नाली का निर्माण कराया जाए।
  • – 200 वर्ष से आवाद खैरा पुरानी बस्ती एवं 60 वर्ष से निवासरत खैरा नई बस्ती के निवासियों को भूधारण अधिकार के तहत पट्टा दें।
  • – सेमरिया तहसील के दुबहा एवं बड़ी हरई में सैकड़ों वर्ष से निवासरत आदिवासी भूमिहीनों को खाद्यान और पट्टा दें।
  • – रीवा जिले में निवासरत भूमहीन हरिजन, आदिवासियों को शासन की मंशानुसार पट्टा दिलाया जाए।
  • – सेमरिया तहसील के बरौं तालाब के पास आदिवासियों के लिए रोड एवं शौचालय उपलब्ध कराया जाए।
  • – सेमरिया तहसील के पुरवा में भूमिहीन आदिवासियों को पट्टा देकर बसाया जाए।
  • – सेमरिया तहसील के पुरवा आदिवासी बस्ती में पानी की समस्या है। जिसका जल्द से जल्द दूर किया जाए।
  • – ऐरा पशुओं से फसल को बचाने गौशाला का निर्माण कराया जाए। 4 साल बाद भी सभी पंचायतों में नहीं बन पाई है गौशाला।
  • – लौआ और लक्ष्मणपुर निवासी आशा बसोर के पैत्रिक मकान को मुक्त कराया जाए।
  • – शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत कक्षा एक से लेकर आठ तक प्राइवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट गरीबों को मिले।
  • – जीएमएच के गायनी विभाग की सफाईकर्मी सियावती साकेत को नौकरी में रखा जाए। नर्स इंचार्ज संगीता सिंह गहरवार के खिलाफ कार्रवाई हो।
  • – वार्ड क्रमांक 24 कमसरियत मोहल्ला को मीठा पानी दिलाया जाए। बने शौचालय का रख रखाव नगर निगम करें।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here