Home मध्यप्रदेश केंद्रीय मंत्री सिंधिया- आप लोगों से मेरा राजनीति का संबध नहीं दिल...

केंद्रीय मंत्री सिंधिया- आप लोगों से मेरा राजनीति का संबध नहीं दिल का रिश्ता है | Union Minister Scindia – I have no political relation with you, but a heart relation

33
0

[ad_1]

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बिजली परियोजना का शुभारंभ पर करते हुए - Dainik Bhaskar

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बिजली परियोजना का शुभारंभ पर करते हुए

भिंड में 64.57 करोड़ की बिजली परियोजना का शुभारंभ करने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्यज् सिंधिया ने किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भिंड मुरैना ग्वालियर से लेकर मालवा की भूमि हमारे अपनों की है। यहां की जनता से हमारे राजनीतिक संबंध नहीं है। यहां की जनता से हम दिल से जुड़े हुए हैं। हमारे पूर्वज माधव राव प्रथम से लेकर मेरी राजमाता दादी और मेरे पिता हमेशा क्षेत्र की जनता के लिए विकास कार्यों के लिए चिंतित रहते थे । केंद्रीय मंत्री सिंधिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए थे।

उन्होंने कहा आप लोग मेरे परिवार के सदस्य हैं। मेरे पूर्वजों ग्वालियर से श्योपुर सबलगढ़ ग्वालियर से भिंड मुरैना के लिए नैरोगेज ट्रेन चलवाई थी। यह बात उस समय की है जब देश के कई हिस्सों में ट्रेन सेवा नहीं हुआ करती थी लोगों के लिए ट्रेन सपना हुआ करती। मेरे पिता श्री ने भी भिंड से इटावा रेल लाइन का जो सपना देखा था वह भी पूरा किया। भिंड विधायक संजीव सिंह द्वारा हाईवे की चौड़ीकरण की मांग को लेकर बात रखी है यह काम भी पूरा होगा। उन्होंने कहा कि अटेर विधायक एवं मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया में प्रदेश के छोटे गांव मजरे और टोलों में फिटर से फीडर अलग बनाए जाने की बात रखी है वो भी प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि भिंड की चिंता हमेशा हमको सताती रही है। जब भिंड और मुरैना में नदियों में उफान के कारण कई गांव टापू में तब्दील हो गए थे। उन दिनों संसद चल रही थी मैं संसद को छोड़कर पांच दिवसीय दौरे पर आया था। श्योपुर मुरैना और भिंड के उन गांव में पहुंचा था। जो गांव सड़कों से कट गए थे। सड़क पर 8 से 10 फीट ऊंचा पानी बह रहा था। मैं और मेरा परिवार हमेशा इस क्षेत्र की जनता के लिए सेवा भाव से समर्पित रहा हूं और हमेशा ही आपके हर सुख दुख में शामिल रहकर अपना दायित्व निभाता रहूंगा। ये कार्यक्रम संस्कृति मैरिज गार्डन में कन्या पूजन एवं दीप प्रज्ज्वलित से साथ किया गया

भिंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया

भिंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री सिंधिया

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री सिंधिया ने कहा है कि भारत देश तेजी से विकास करते हुए विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। देश ने सभी क्षेत्रों में उपलब्धियाँ हासिल कर विश्व मानचित्र पर अपना एक अलग स्थान बना लिया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा आमजन की आधारभूत सुविधाओं का ख्याल रखकर आमजन के हित में निरंतर कार्य किया जा रहा है। किसी भी व्यक्ति की आधारभूत जरूरतों में बिजली, पानी, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा आदि होती है। जिसके लिए लगातार कार्य करते हुए गांवों का भी विकास तेजी से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि आज भिण्ड जिले में 64.57 करोड़ की लागत से विद्युत व्यवस्था सुदृढ़ीकरण /अधोसंरचना विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया है। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सोच और निरंतर प्रयास यही है कि गांव-गांव, मजरे और हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का सपना है कि हर गरीब के घर तक ऊर्जा की रोशनी पहुंचे, हर गरीब की झोपड़ी जगमगाए, इसी सोच और विचारधारा पर सरकार निरंतर कार्य कर रही है। कार्यक्रम में सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया ने कहा कि विकास के क्रम में हमेशा आगे खड़ी है सरकार। उन्होंने कहा कि आज केंद्रीय मंत्री सिंधिया की वजह से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि लोगों को बिजली की समस्या न हो सरकार इसकी चिंता निरंतर कर रही है। हर गांव हर मजरे तक बिजली पहुंचाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ताकि किसी गरीब की झोपड़ी में अंधेरा न रहे। इस मौके पर सांसद संध्या राय ने भी क्षेत्र के विकास की बात रखी। वही भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने भिंड शहर में दो नए सब स्टेशन बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कामना सिंह भदौरिया, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

मंचासींन अतिथि गण

मंचासींन अतिथि गण

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here