Home मध्यप्रदेश Chhatarpur News:शासन की मदद से नवजात शिशु के ट्यूमर का हुआ सफल...

Chhatarpur News:शासन की मदद से नवजात शिशु के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन, परिवार ने जताया आभार – Chhatarpur News With Help Of Government Operation Of Tumor Of The Newborn Was Successful

34
0

[ad_1]

Chhatarpur News With help of government operation of tumor of the newborn was successful

नवजात शिशु के ट्यूमर का हुआ सफल ऑपरेशन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

छतरपुर जिले के बकस्वाहा निवासी एक गरीब परिवार के नवजात बच्चे को ट्यूमर था, जिसका ऑपरेशन कराने के लिए परिवार के पास पैसे नहीं थे। परिवार ने शासन से मदद की गुहार लगाई थी, जिसे सुना गया। बकस्वाहा सीएमओ ने शासन की ओर से सहायता की, जिससे बच्चे का सफल ऑपरेशन हो गया है।

जानकारी के मुताबिक, बकस्वाहा के वार्ड क्रमांक एक में रहने वाली रानी रैकवार ने बक्सवाहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बच्चे को जन्म दिया था। जन्म के उपरांत बच्चे के सिर में ट्यूमर की शिकायत डॉक्टर द्वारा बताई गई और बच्चे को दमोह रेफर कर दिया गया। बीमारी गंभीर होने के कारण बच्चे को जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन परिजनों के पास इतना पैसा नहीं थे कि वे बच्चे का इलाज करवा सकें।

जबलपुर मेडिकल कॉलेज ने भी परिजनों से भोपाल एम्स जाने की बात कह दी थी। पीड़ित परिवार की मदद के लिए पत्रकारों ने मुहिम चलाकर शासन से सहायता उपलब्ध कराने का अग्रह किया, जिस पर बकस्वाहा बीएमओ ललित उपाध्याय ने शासन की ओर से सहायता राशि उपलब्ध कराकर बच्चे का एम्स भोपाल में ऑपरेशन कराया। बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here