[ad_1]
खंडवा28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

डिवाइडर पर चढ़ने से पलटी खा गया आयशर वाहन।
खंडवा में एक आयशर वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। तरबूज से भरा आयशर वाहन पलटी खा गया। सड़क के चारों तरफ तरबूज बिखर गए। मौके पर 108 एंबुलेंस भी पहुंची, आयशर के ड्राइवर व हेल्पर की हालत स्थिर है।
घटना पंधाना रोड पर भाटिया पेट्रोल पंप के पास की है। रात 9 बजे आयशर वाहन सिरपुर के आसपास से तरबूज भरकर आ रहा था। जो कि भोपाल की ओर जा रहा था। तभी भाटिया पेट्रोल पंप के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। अनियंत्रित होने से डिवाइडर पर चढ़ा और पलटी खा गया। आयशर में भरा तरबूज सड़क पर बिखेर गया।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link



