Home मध्यप्रदेश लाडली बहना महासम्मेलन:सीएम शिवराज ने गाया “फूलों का तारों का सबका कहना...

लाडली बहना महासम्मेलन:सीएम शिवराज ने गाया “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है” – Ladli Bahna Mahasammelan: Cm Shivraj Sang A Song For Dear Sisters

34
0

[ad_1]

जिले के शुजालपुर में बुधवार को आयोजित लाडली बहना योजना में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शामिल हुए। यहां सीएम शिवराज का अलग रूप देखने को मिला। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है। सारी उमर हमें संग रहना है” गीत गाकर सबको आकर्षित किया। बहनाओं पर गुलाब के फूल भी बरसाए। सीएम ने कहा कि जून से बहनों के खाते में एक हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे। 

शुजालपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बचपन से बेटे-बेटी में भेदभाव देखता आया हूं, जिस बेटे को मां-बाप बुढ़ापे की लाठी समझते हैं, उसका तो ठिकाना नहीं, परंतु मैं बेटी की गारंटी लेता हूं कि उसकी जब तक सांस चलती है वह अपने मां-बाप को नहीं भूलती। उन्होंने कहा कि मैं बहनों की जिंदगी बदलने का काम कर रहा हूं। कांग्रेस के शासन में योजनाओं को बंद किया गया। किंतु हम जनहितैषी और लोगों की जिंदगी बदलने वाली योजनाएं प्रारंभ चला रहे हैं। सीएम ने करोड़ों रुपये लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि-पूजन और विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने कन्या-पूजन और कलश पूजन किया। शाजापुर जिला प्रशासन की “शाजापुर जनदर्शन” पुस्तिका का विमोचन किया।

 



योजना में बहनों को उनके खातों में 10 जून से 1000 की राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान ने कलेक्टर को निर्देश दिए कि हर बहन का निशुल्क केवाईसी करवाया जाए और और जिन बहनों का बैंक खाता न हो तुरंत खुलवाया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति योजना का लाभ देने के लिए एक पैसा भी मांगता है तो उसे हथकड़ी लगा कर जेल भेजा जाएगा। प्रदेश में बहनों के प्रति दुराचार करने वालों को फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है। प्रदेश में एक अप्रैल से सभी शराब के अहाते बंद कर दिए गए हैं। खुले में शराब पीना प्रतिबंधित है। इससे शराब की बिक्री में लगभग 25 प्रतिशत की कमी आई है। मुख्यमंत्री ने माइक से एसपी यशपालसिंह राजपूत से पूछा कि अहाते बंद हुए कि नही। इस पर एसपी बोले की बंद हो गए हैं। 

 


मुख्यमंत्री बनते ही शुरू की लाडली लक्ष्मी योजना

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में बेटियों की स्थिति अच्छी नहीं थी, एक हजार बेटों पर केवल 900 बेटी पैदा होती थी। जब मैं वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बना, तब सबसे पहले मैंने लाडली लक्ष्मी योजना बनाई। मैंने संकल्प लिया कि हर गरीब बिटिया की शादी सरकार करवाएगी और इसके लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह-निकाह योजना बनाई गई। संबल योजना में भी बहनों को प्रसूति के पहले चार हजार और उसके बाद 12 हजार रूपये की राशि प्रदान किये जाते हैं। बहनों को राजनीतिक रूप से सशक्त करने के लिए पंचायत और नगरीय निकायों में उन्हें 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया। पुलिस की भर्ती में बहनों को 30 प्रतिशत और शिक्षकों की भर्ती में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाता है। रजिस्ट्री के स्टांप शुल्क में भी बहनों को मात्र एक प्रतिशत राशि देनी होती है।

 


गांवों में नर्मदा जल लाने के प्रयास

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जिले के कुछ गाँवों में अभी नर्मदा का पानी नहीं पहुंच पा रहा है। इसके लिए फिर से योजना बना कर प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री चौहान ने शाजापुर के राजराजेश्वरी मंदिर को दिव्य एवं भव्य बनाने के लिए चार करोड़ रुपये के विकास कार्यों की घोषणा की। उन्होंने शुजालपुर मंडी वैकल्पिक मार्ग, नगर में रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण और अंवतीपुर बड़ोदिया को नगर परिषद बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जटाशंकर महादेव मंदिर का विकास 2 करोड़ रुपये की राशि से किया जाएगा। महाकाल मंदिर सुंदरसी के लिए भी राशि स्वीकृत की जाएगी। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने भी संबोधन दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश आजीविका मिशन द्वारा लगाए गए। स्कूल शिक्षामंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि नेशनल अचीवमेंट सर्वे में मध्यप्रदेश देश में 17वें स्थान से छंलाग लगा कर 5वें स्थान पर आ गया है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। प्रदेश में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए सीएम राइज स्कूल खोले जा रहे हैं। 

 


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here