[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Niwari
- Pandit Chaturvedi Said The One Who Abducts The Sins Of The Devotees, Is The Same Hari; The Tableau Made Everyone Happy
निवाड़ी25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

निवाड़ी जिले के खर्द मुहल्ला में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा में छठे दिन कथा व्यास पंडित मनोज चतुर्वेदी ने भगवान श्रीकृष्ण की अनेकों लिलाओं का वर्णन किया। इस दौरान भगवान श्रीकृष्ण व रुक्मिणी के विवाह की झांकी ने भी सभी को खूब आनंदित किया।
निवाड़ी के खर्द मुहल्ला में चल रही सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के छठवें दिन बुधवार को कथाव्यास पंडित मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि सर्वेश्वर भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज में अनेकानेक बाल लीलाएं की। जो वात्सल्य भाव के उपासकों के चित्त को अनायास ही आकर्षित करती हैं। जो भक्तों के पापों का हरण कर लेते हैं, वही हरि हैं।
भगवान की कृपा से मिलता है सौभाग्य
उन्होंने कहा कि भागवत कथा पुराण सुनने से मानव का लोक परलोक दोनों बन जाता है। बिना भगवान की कृपा के भागवत पुराण कथा कराने एवं सुनने का सौभाग्य नहीं मिलता है। जो लोग भगवान की कथा सुनकर भाव विभोर होकर अश्रु गिराते है, वह फूल बनकर ईश्वर के चरणों मे चढ़ जाता है।

भगवान से भगवान को मांगे
उन्होंने कहा कि अगर आप अपने मन में हर समय ये विचार रखते हैं कि भगवान आपको ही देख रहे हैं तो आपका मन मलिन नहीं होगा और पाप भी नहीं होंगे। भगवान से केवल संसार को मांगने के लिए ही न याद करें बल्कि उनसे उन्हें ही मांगे, उनकी भक्ति ही मांगे और जो कुछ आपको प्राप्त है उसके लिए उनका आभार भी व्यक्त करें।
झांकी ने सभी को किया आनंदित
उन्होंने कहा कि महारास में भगवान श्रीकृष्ण ने बांसुरी बजाकर गोपियों का आह्वान किया। महारास लीला से ही जीवात्मा परमात्मा का ही मिलन हुआ। इस मौके पर भगवान श्रीकृष्ण रुक्मिणी के विवाह की झांकी ने सभी को खूब आनंदित किया। इस दौरान डॉ. सुरेश तिवारी, राजेश तिवारी, नगर परिषद उपाध्यक्ष सत्यदेव तिवारी, अमित तिवारी, समीर तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link



