Home मध्यप्रदेश निगम अध्यक्ष ने ली मीटिंग; 31 मई तक पिग फ्री सिटी करने...

निगम अध्यक्ष ने ली मीटिंग; 31 मई तक पिग फ्री सिटी करने को कहा | Corporation President took the meeting; asked to make pig free city by 31 may

39
0

[ad_1]

भोपाल40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बुधवार को निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मीटिंग की। - Dainik Bhaskar

बुधवार को निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मीटिंग की।

भोपाल के कोटरा से साप्ताहिक बाजार हटेगा। वहीं, 31 मई तक पिग फ्री सिटी करने के प्रयास भी होंगे। बुधवार को नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने इस संबंध में अफसरों की मीटिंग ली।

मीटिंग में कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी भी मौजूद थे। अध्यक्ष सूर्यवंशी ने कहा कि ग्रीष्म ऋतु में शहर के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जलापूर्ति करें। साथ ही शहर के सभी तालाबों में संरक्षण एवं नौकायन के लिए कार्रवाई की जाए। 31 मई तक भोपाल शहर को पिग फ्री सिटी बनाने, भोपाल टॉकीज से बैरसिया रोड सहित शहर की सभी सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने, मल्टीलेवल पार्किंग के आसपास की सड़कों पर वाहन पार्क न होने देने, कोटरा हाट बाजार को शिफ्ट करने की बात कहीं। निगम ने कहा कि गर्मी में स्ट्रीट डॉग्स अधिक आक्रामक हो जाते हैं। जिसके कारण लोगों को अनावश्यक परेशान होना पड़ता है। इसलिए कार्रवाई की जाए। बैठक में अपर आयुक्त संदीप केरकेट्टा, शाश्वत मीणा, एमपी सिंह, गुणवंत सेवतकर, विनीत तिवारी, मुख्य अभियंता पीके जैन, अधीक्षण यंत्री उदित गर्ग सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here