Home मध्यप्रदेश Shahdol News:घर से महज 200 मीटर दूर सड़क हादसे में अधेड़ की...

Shahdol News:घर से महज 200 मीटर दूर सड़क हादसे में अधेड़ की मौत, 8 घंटे तक पड़ा रहा शव, लोगों को सुबह पता चला – Middle Aged Man Died In Road Accident Just 200 Meters Away From House, The Body Was Lying For 8 Hours

17
0

[ad_1]

Middle aged man died in road accident just 200 meters away from house, the body was lying for 8 hours

बुढ़ार थाना, शहडोल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के शहडोल में काम करके वापस घर लौट रहे व्यक्ति की सोमवार रात को घर से महज 200 मीटर पहले ही सड़क हादसे में मौत हो गई। पूरी रात शव रास्ते पर ही पड़ा रहा। आठ घंटे बाद लोगों को मामले की खबर लगी। जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के धनगवा गांव के पास यह हादसा हुआ।

पुलिस ने मंगलवार की सुबह बताया कि मृतक भारत यादव (45) धनगवा गांव का रहने वाला है और गाड़ी चलाने का काम करता था। काम करने के बाद वह बीती रात 10 बजे शहडोल से घर के लिए निकला था। तभी घर पहुंचने से 200 मीटर पहले ही सड़क किनारे लगे पत्थर से उसकी बाइक जा टकराई। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात में उस मार्ग पर यातायात कम रहता है। इस वजह से पुलिस को घटना की जानकारी आठ घंटे बाद मिली।

पुलिस ने बताया कि सुबह छह बजे जब रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने खून से लथपथ शव देखा तो पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुनसान रास्ता होने की वजह से रात में मामले की जानकारी नहीं लगी थी। सुबह गुजर रहे ग्रामीणों ने मामले की खबर दी है। अब मामले पर मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

man died just 200 meters away from house

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here