[ad_1]
जबलपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में चेरीताल स्थित शराब दुकान हटाने को लेकर लगातार लंबे समय से विरोध जारी है। जिसको लेकर आज कांग्रेस पार्टी ने सीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान क्षेत्रीय नागरिकों सहित कांग्रेस पार्टी ने मिलकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रीय नागरिकों का आरोप है कि चेरीताल स्थित शराब दुकान के नजदीक 14 मीटर दूरी पर मंदिर है। बावजूद इसके शराब दुकान का संचालन किया जा रहा है। जो कि आबकारी नीति के द्वारा बनाए गए नियम का उल्लंघन है।
कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा का आरोप है कि आबकारी विभाग के द्वारा बिना सर्वे कराएं शराब दुकानों का संचालन किया जा रहा है। वही जब उन्होंने आबकारी अधिकारी से चेरीताल स्थित दुकान की सर्वे रिपोर्ट मांगी। तब जिला आबकारी अधिकारी गोल मोल जवाब देते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि उन्होंने दुकान का फिर से सर्वे कराने की बात कहीं हैं।

शराब संचालकों के समर्थन में दिखे आबकारी अधिकारी!
पूरे मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामजी पाण्डेय का कहना है चेरीताल स्थित दुकान आबकारी की परंपरागत दुकान है। जो कि 15 से 20 वर्षों से चल रही है। वही दूसरी तरफ आबकारी कंट्रोल प्रभारी जीएल मरावी का कहना है चेरीताल स्थित शराब दुकान के नजदीक बना मंदिर रजिस्टर्ड नहीं है। नियम के अनुसार रजिस्टर्ड मंदिर के 100 मीटर दूरी पर ही दुकानों का संचालन किया जा सकता हैं।

मिलीभगत
कांग्रेस नेता सौरभ नाटी शर्मा का आरोप है शहर में 90 फ़ीसदी ऐसी दुकानें हैं। जिनका संचालन बिना सर्वे के द्वारा किया जा रहा है। सभी दुकानों का संचालन सहायक आबकारी आयुक्त रविंद्र मानिकपुरी की मिलीभगत से किया जा रहा है। उन्होंने कहा 1 वर्ष से शराब दुकान में लगी हुई गरीब बस्ती में सैकड़ों की तादाद में आम जनों की अधिक शराब पीने के कारण मौत हो चुकी है। दुकान संचालकों के द्वारा न केवल दुकान से शराब की बिक्री की जाती है। साथ ही साथ अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए गरीब बस्ती में भी शराब परोसने का काम भी किया जाता है। जिसके कारण बस्ती के कई घर तबाह हो रहे हैं।

महिला की पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
बीते दिनों चेरीताल स्थित शराब दुकान को लेकर महिला की मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ था। जहां महिला के बाल पकड़कर पुलिस के द्वारा घसीटा गया और मारपीट भी की गई थी। लगातार विरोध प्रदर्शन के बाद शनिवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया था। वहीं आज स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कांग्रेस पार्टी ने फिर से चेरीताल स्थित शराब दुकान को हटाने को लेकर सीएम का पुतला दहन किया। कांग्रेस पार्टी का कहना है जब तक शराब दुकान को उक्त स्थान से नहीं हटाया जाएगा। तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
[ad_2]
Source link



