[ad_1]

शहडोल में बदला मौसम (सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहडोल जिले में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, रविवार देर रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई है, जिससे गर्मी से लोगों को राहत मिली। अप्रैल के महीने में जहां गर्मियां पढ़ती थी, अब बरसात होने की वजह से मौसम में ठंडक आ गई है। अप्रैल के जिस महीने में भीषण गर्मी होती है मौजूदा साल कभी भी मौसम बिगड़ जा रहा है, कभी भी बारिश होने लगती है और वातावरण में ठंडक का अहसास होने लगता है। तीन-चार दिन पहले हुई तेज धूप से किसानों के चेहरे खिल उठे थे कि उन्हें अपनी फसलों को सुरक्षित करने का मौका मिल गया, लेकिन तीन-चार दिन के बाद ही एक बार फिर से मौसम ने करवट ली और अब फिर बारिश वाला मौसम हो गया है। घने बादल छाए हुए हैं। शनिवार को कई जगहों पर बूंदाबांदी भी देखने को मिली है।
मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के अनुसार मध्यम अवधि के जो पूर्वानुमान मौसम विभाग से मिले हैं, उसके मुताबिक मंगलवार को हल्के बादल छाए रहेंगे, साथ ही रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी। रबी सीजन की खेती को बारिश देखने को नहीं मिली, लेकिन जब फसल पक कर तैयार हो गई है, उसके बाद से ही मौसम का बिगड़ना शुरू हो गया है और दो-तीन दिन के अंतराल में लगातार मौसम बिगड़ता चला जा रहा है, जिसकी वजह से किसानों को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है, रबी सीजन की फसल जब पककर तैयार हुई तो बादल, बारिश और ओला ने फसलों को नुकसान पहुंचाया।
[ad_2]
Source link

