Home मध्यप्रदेश Pandit Pradeep Mishra:कथा की व्यवस्था जिनके जिम्मे, वह ही आपस में भिड़े,...

Pandit Pradeep Mishra:कथा की व्यवस्था जिनके जिम्मे, वह ही आपस में भिड़े, बाउंसर और आरक्षक में चले लात-घूंसे – Pandit Pradeep Mishra: Woman Bouncer And Woman Constable Fight On Road In Ujjain Madhya Pradesh

39
0

[ad_1]

जिनके कंधों पर सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में आए भक्तों को व्यवस्था देना है, वही पांडाल में एक-दूसरे से विवाद करते नजर आए। यह विवाद सिर्फ मुंह-जुबानी नहीं बल्कि लात-घूंसो तक पहुंच गया। अब इसका वीडियो जमकर वायरल हो गया है।  



शनिवार को कथा पंडाल मुरलीपुरा क्षेत्र से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ। इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा की महिला बाउंसर और एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद क्यों हुआ, यह तो पता नहीं चल सका लेकिन पांडाल से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते सड़क पर आ गई। दोनों ही महिलाओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। जानकारी लगते ही अनय बाउंसर और कुछ पुलिसकर्मी पहुंचे और विवाद को शांत कराया। जैसे-तैसे दोनों महिलाओं को अलग कराया। यह मामला पुलिस थाने तक नहीं पहुंचा है। किसी भी पक्ष ने शिकायत नहीं की है। हालांकि, इस घटना का वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।  


[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here