[ad_1]

- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Woman Sitting Outside The House Was Attacked With A Knife, Nephew And Niece Who Came To Save Her Were Injured
ग्वालियर36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- गोसपुरा नंबर एक की घटना
ग्वालियर में घर के बाहर बैठी महिला पर सिरफिरे पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया। सिरफिरे ने ताबड़तोड़ कई वार किए। यह देख महिला की भतीजी उसे बचाने आई तो हमलावर ने उस पर भी हमला बोल दिया। इसके बाद महिला का भतीजा आया तो उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया है।
चाकू मारने के बाद हमलावर वहां से भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला और उसके भतीजे व भतीजी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। महिला की हालत नाजुक है। उसे चाकू के तीन घाव हैं। पुलिस ने तत्काल हमलावर व उसके भाइयों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावर काे गिरफ्तार कर लिया है।
शहर के ग्वालियर थाना क्षेत्र स्थित गोसपुरा नंबर 2 खारा कुआ इलाके में 50 वर्षीय मिथिलेश कुशवाह रहती हैं। वह रविवार शाम भतीजी जयश्री के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थीं। इसी समय पड़ोस में रहने वाला मोहन कुशवाह हाथ में चाकू लेकर आया और उसने मिथिलेश से गाली गलौंज करते हुए चाकू से वार कर दिया। ताई की चीख सुनकर जब जयश्री और उसका भाई सुभम ने उन्हें बचाने का प्रयास किया तो सिरफिरे पड़ोसी ने चाकू उन्हें भी चाकू मारकर घायल कर दिया। महिला के मुताबिक पड़ोसी मोहन सिंह कुशवाह हाथ में चाकू लेकर आया था और आते ही हमला कर दिया। पता चला है कि सनकी पड़ोसी ने पुराने विवाद के चलते घर के बाहर बैठी महिला पर हमला कर दिया।
पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल, आरोपी गिरफ्तार
हमला करने के बाद आरोपी घायलों को लहूलुहान छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंची और जांच के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस में हमला करने वाले पड़ोसी को चाकू के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। घायल जयश्री कुशवाहा का कहना है कि उनकी ताई मिथलेश घर के बाहर बैठी हुई थी तभी पड़ोसी मोहन सिंह कुशवाह हाथ में चाकू लेकर आया और उनकी ताई पर चाकू से हमला कर दिया। जब वह और उसका भाई बचाने के लिए घर के बाहर आए तो पड़ोसी ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया और भाग गया।
आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस
ग्वालियर थाने के जांचकर्ता एएसआई आर के सिंह ने बताया कि फोन पर सूचना मिली थी कि घर के बाहर बैठी एक महिला पर पड़ोसी ने चाकू से हमला कर दिया। जब उसे बचाने उसके भतीजी और भतीजा आया तो उसे भी चाकू मार दिए। सूचना मिलने पर थाने के बल के साथ मौके पर पहुंचे थे जहां घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी पड़ोसी को हथियार के साथ उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है फिलहाल उसके खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पूछताछ की जा रही है।
[ad_2]
Source link



