[ad_1]
सागर37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कटरबाजी में घायल हुआ गजेंद्र।
सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र में शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों पर कटर से जानलेवा हमला कर दिया। कटरबाजी में दो युवक घायल हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज कराया गया है। घायलों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गजेन्द्र पुत्र उत्तम विश्वकर्मा उम्र 20 साल निवासी लल्लेपुरा अपने दोस्त नीरज शिल्पी के साथ बाइक पर सवार होकर पेट्रोल डलवाने के लिए पंप पर गया था। ओम पेट्रोल पंप के सामने बिट्टू अहिरवार अपने दो साथियों के साथ मिला। उसने रोका और शराब पीने के लिए रुपए मांगने लगा। गजेंद्र ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने गालीगलौज शुरू कर दी। गाली देने से मना किया तो बदमाश ने जेब से कटर निकाला और गजेंद्र पर हमला कर दिया। कटर गजेंद्र के गाल और सिर पर लगा। विवाद होते देख नीरज बीचबचाव करने पहुंचा तो बदमाशों ने नीरज पर भी कटर से हमला किया। कटरबाजी में नीरज और गजेंद्र घायल हुए हैं।
घटना देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देख बदमाश मौके से भाग गए। मामले में घायलों ने मकरोनिया थाने पहुंचकर शिकायत की। फरियादी गजेंद्र विश्वकर्मा की शिकायत पर पुलिस ने बिट्टू अहिरवार और उसके दो साथियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। सागर में कटरबाजी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। कोतवाली, मोतीनगर, कैंट थाने के बाद अब मकरोनिया थाना क्षेत्र में कटरबाजी की वारदात हुई है।
[ad_2]
Source link



