Home मध्यप्रदेश Mp News:राज्यमंत्री की दरियादिली…सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से...

Mp News:राज्यमंत्री की दरियादिली…सड़क हादसे में घायल लोगों को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया – Mp News Minister Of State Ramkhelavan Patel Took People Injured In Road Accident To Hospital In His Car

14
0

[ad_1]

MP News Minister of State Ramkhelavan Patel took people injured in road accident to hospital in his car

राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल की दरियादिली
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने एक बार फिर दरियादिली दिखाई है। उन्होंने सड़क हादसे में घायल लोगों को खुद अपने गाड़ी से अस्पताल लेकर पहुंचे। दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र के गोरसरी घाटी में शुक्रवार शाम एक सड़क हादसा हो गया था। इसमें दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

इस दौरान उसी रास्ते से गुजर रहे प्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने घायलों को अपनी गाड़ी में बैठाकर अमरपाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने घायलों को अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया। साथ ही उनके इलाज के लिए डॉक्टरों को दिशा-निर्देश भी दिए। मंत्री की दरियादिली का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है, जिले के लोग इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि जिन घायलों की राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार ने मदद की है, उन घायलों की पहचान मैहर निवासी मोहम्मद रईस और रशीदा बेगम दो लोगों को घायल हुए हैं। रशीदा बेगम की हालत गंभीर होने की वजह से तत्काल जिला अस्पताल सतना के लिए रेफर कराया। इसके बाद घायलों के इलाज के लिए सतना सीएमएचओ को निर्देश दिए। मंत्री की इस उदारता को देखकर घायल के परिजन भी कायल हैं, उन्होंने मदद के लिए धन्यवाद दिया।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here