[ad_1]

- Hindi News
- Local
- Mp
- Datia
- The MLA Said State Vice President Should Tell One Of His Achievements, In Which He Has Been Successful
दतिया29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दामोदर यादव ने अपने ही विधायक को गूंगा बोला है। जिसका एक वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गुरुवार शाम को दतिया की सेवड़ा विधानसभा के कस्बा इंदरगढ़ में शीतला माता मंदिर प्रांगड़ में आयोजित सभा के दौरान का बताया जा रहा है। शुक्रवार को वीडियो सामने आया तो यह चर्चा का विषय बन गया।
दामोदर यादव ने यह कहा
मुझे कभी विस में सेवढ़ा के विधायक की आवाज ही सुनाई नहीं दी। एक बार मैंने चिट्टी लिखी, तब विधायक बीजेपी के थे। अब कांग्रेस के विधायक हैं, इन्हें कैसे चिट्ठी लिख सकते हैं। बड़ी समस्या हो जाएगी। पार्टी के विधायक हैं, आप मुद्दे को उछाल रहे हो। मैं मुद्दे को नहीं उछाल रहा हूं। मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि प्रकृति ने, ईश्वर ने तुम्हें जुबान दी है। इस जुबान को बोलने का हक संविधान ने दिया है। सेवढ़ा की पोन दो लाख जनता ने आप विधानसभा में लड़ने के लिए भेजा है। गूंगा बनकर बैठने के लिए नहीं। इस बात से किसी को मिर्ची लगे तो खूब लगे। चाहे लाल लगे चाहे हरी… हम तो खूब बोलेंगे। ।
मामले को लेकर सेवढ़ा विधायक कु. घनश्याम सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि, वह हमेशा क्षेत्र में एक्टिव रहते हैं। जनता सब जानती है, ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जो हमने विधानसभा में नहीं उठाया हो। जब सिंध नदी में बाढ़ आई थी, तब दामोदर जी कहां थे। जब भारत जोड़ो यात्रा थी, तब जिले से सबसे बड़ी यात्रा हमारे नेतृत्व में निकली थी। तब यह लोग कहां थे। सिंध नदी पर बने सेवढ़ा पुल का मुद्दा विधानसभा मे उठाया था, तब दामोदर जी ने क्या सुना नहीं था। पुल को लेकर क्षेत्र में सबसे बढ़ा धरना प्रदर्शन मेरे नेतृत्व में हुआ था, जिसमें सभी व्यापारियों ने साथ दिया था। दामोदर जी एक भी उपलब्धि बता दें, जिसमें वह सफल हुए हैं।
दामोदर यादव भी टिकट के दावेदार
सेवढ़ा विधानसभा से दामोदर यादव चुनावी तैयारी कर रहे हैं। 2018 में भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। इस बार भी वह तैयारी कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link

