Home मध्यप्रदेश कॉलर बोला- आपकी 25 करोड़ की लॉटरी लगी है, आप लकी हो...

कॉलर बोला- आपकी 25 करोड़ की लॉटरी लगी है, आप लकी हो | The caller said – you have won a lottery of 25 crores, you are lucky.

37
0

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आलोक चतुर्वेदी, विधायक

छतरपुर में एक विधायक की 25 करोड़ की लॉटरी लग जाने के बाद वह ठगी का शिकार होने से बच गए है। मामला छतरपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी का है।

बताया जाता है कि जब विधायक अपने निवास पर कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे तभी अचानक उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आती है और उन्हें इस कॉल के जरिये बताया जाता है कि उनकी 25 करोड़ की लॉटरी लगी है और वह भाग्यशाली है।

इसके बाद कॉल करने वाला ठग विधायक से उनका बैंक खाता आदि की जानकारी मांगने लगता है, जिसकी पूरी बात विधायक ने लोगों के मोबाइल फोन पर खुद बात करते हुए रिकॉर्ड कराई। इस दौरन ठग विधायक से अकाउंट में कुछ पैसे देकर अपने बाकी पैसे देने की बात कर रहा था। विधायक ने उस ठग को बातों बरगलाकर फोन रख दिया और ठगी से बच गए।

25 करोड़ की लॉटरी वाली लालची कॉल से विधायक तो ठगी व धोखाधड़ी का शिकार होते होते बच गए है और अब विधायक ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस में करने की बात कही है। और विधायक ने लोगों को इस तरह की धोखाधड़ी वाली कॉल से सावधान रहने की अपील की है। वहीं एसपी अमित सांघी ने शिकायत आने के बाद तत्काल कार्यवाही किये जाने का भरोसा दिया है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here