Home मध्यप्रदेश ढहाए गए बेलेश्वर मंदिर पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, अब बंद...

ढहाए गए बेलेश्वर मंदिर पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, अब बंद रखेंगे बाजार – Hanuman Jayanti Janmotsav Bawdi Mandir Hanuman Chalisa Path

36
0

[ad_1]

hanuman jayanti janmotsav bawdi mandir hanuman chalisa path

बेलेश्वर मंदिर पर हुआ हनुमान चालीसा का पाठ
– फोटो : न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर

विस्तार

इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर इलाके के रहवासियों ने मंदिर का फिर से निर्माण करवाने के लिए मुहिम तेज कर दी है। जहां पर बावड़ी ढहाई गई वहीं पर गुरुवार सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।हनुमान जन्मोत्सव पर सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग यहां पर जुट गए। समिति से जुड़े सभी रहवासियों ने मंदिर की जमीन पर तस्वीर रख हनुमान चालीसा का पाठ किया। रहवासियों ने देर रात ही इसकी पूरी तैयारी कर ली थी। मामले की जानकारी विशेष जिला बल के अफसरों को लगने पर वहां थाने से बल पहुंचाया गया। पाठ शांतिपूर्वक हुआ। इसके बाद में पुलिसकर्मी वहां से चले गए।

अब पैदल मार्च निकालने की तैयारी

अब रहवासी शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालेंगे। इसके लिए भी तैयारियां दो दिन पहले से चल रही हैं। इसके साथ ही सिंधी कॉलोनी और आसपास के इलाके में आधा दिन दुकानें बंद रखने का भी निर्णय लिया गया है। श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर परिसर (पटेल नगर) में इंदौर प्रशासन द्वारा श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर को षडयंत्र पूर्वक तोड़ने के विरोध में अफसरों और राजनेताओं को सद्बुद्धि देने के लिए यहां गुरुवार सुबह 9 बजे हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। काफी संख्या में मंदिर प्रशासन से जुड़े लोग और रहवासी यहां पहुंचे थे। काफी देर बाद पुलिस को यहां भीड़ इकट्ठा होने की जानकारी लगी। जिसके बाद थाने से बल भेजा गया।

बंद रखेंगे व्यवसाय, कलेक्टर को देंगे ज्ञापन

संघर्ष समिति से जुड़े गोपाल कोडवानी ने बताया कि प्रशासन ने गलत तरीके से मंदिर तोड़ा। अब हम इसका फिर से निर्माण करवाएंगे। शुक्रवार को सभी लोग इकट्ठा होकर सुबह 10 बजे से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च निकालेंगे। कलेक्टर को ज्ञापन देने के साथ आधा दिन सिंधी समाज और संघर्ष समिति से जुड़े लोग अपना व्यवसाय भी बंद रखेगे। दोपहर बाद बाजारों को वापस खोला जाएगा। इस काम में सभी व्यापारी हमारे साथ में हैं।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here