[ad_1]

लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में हुई अभद्रता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रदेश के कबीना मंत्री विजय शाह के पुत्र और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित शाह के साथ स्टेज पर चढ़ने से रोकने को लेकर पुलिस के साथ झूमा-झटकी होने का एक वीडियो कार्यक्रम के बाद वायरल हो रहा है। इस पर मंत्री विजय शाह ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री से शिकायत करने की बात कही है।
बता दें कि खंडवा जिले मंगलवार को लाड़ली बहना योजना को लेकर खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान का जागरूकता कार्यक्रम था, जिसको लेकर मुख्यमंत्री चौहान खंडवा आए हुए थे। उनके इस कार्यक्रम के चलते जिला प्रशासन ने व्यवस्था करते हुए बड़ा सा पंडाल लगाया था। इसमें तमाम जनप्रतिनिधियों को शामिल होना था। लेकिन, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में लगी पुलिस की टीम पर आरोप है कि उन्होंने अनेक जनप्रतिनिधियों यहां तक कि महिला जनप्रतिनिधियों को भी मंच पर जाने नहीं दिया। लोगों ने स्टेज तक जाने की कोशिश की, उन्हें धक्के मारकर बाहर निकाल दिया गया।
इसमें प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह के बेटे और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह, जनपद पंधाना की अध्यक्ष सुमित्रा काजले, जिला पंचायत अध्यक्ष कंचन तनवे और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अनेक पदाधिकारियों के साथ पुलिस ने ऐसा ही बर्ताव किया। इन सभी लोगों ने इस घटना की जानकारी बीजेपी जिला अध्यक्ष और मंत्री विजय शाह को दी।
मंत्री शाह ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप…
वहीं, जब इस पूरे मामले को लेकर मंत्री विजय शाह से बात की गई तो वे इस घटना को लेकर जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक से काफी खफा दिखे। विजय शाह ने बताया कि पंधाना की आदिवासी महिला जनप्रतिनिधि जनपद पंचायत अध्यक्ष और उनके पति, युवा मोर्चा और खंडवा जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह, पंधाना जनपद की अध्यक्ष सुमित्रा काजले के साथ बदतमीजी की गई है। मंत्री शाह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें मिली जानकारी और वीडियो के अनुसार जनप्रतिनिधियों से बदतमीजी के साथ ही उन्हें धक्का मारकर कॉलर पकड़ के नीचे फेंकने की घटना हुई है। पुलिस के अधीनस्थ कर्मचारियों पर भी मंत्री द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए कहा गया कि उन्होंने बदतमीजी करते हुए मारने तक की कोशिश भी की है।
वन मंत्री करेंगे मुख्यमंत्री से शिकायत…
खंडवा में लाड़ली बहना योजना के कार्यक्रम के दौरान जनप्रतिनिधियों से पुलिस द्वारा की गई बदतमीजी के आरोपों के बीच वन मंत्री शाह ने कहा, वे कार्यक्रम से जाने के बाद पार्टी के वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ ही मुख्यमंत्री को भी इस संबंध में बताएंगे। मंत्री शाह ने जिले के नवागत पुलिस कप्तान के संबंध में भी कहा कि उन्हें नहीं लगता की युवा मोर्चे के नेताओं से बदतमीजी करते हुए पुलिस कप्तान खंडवा में पद पर रह पाएंगे। मंत्री शाह ने कहा की यह बीजेपी की सरकार है। जन प्रतिनिधियों से बेज्जती करने वालों को वे बर्दाश्त नहीं करते और यह मामला बहुत गंभीर है। उन्होंने कहा कि इन जनप्रतिनिधयों का गुस्सा उन्होंने सुना है, जिसे मुख्यमंत्री को सुनाना उनका फर्ज है।
वन मंत्री ने पुलिस कप्तान को भेजे व्हाट्सएप पर फोटो…
मंत्री विजय शाह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने स्वंय जिले के नवागत पुलिस कप्तान को जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत के उपाध्यक्ष दिव्यादित्य शाह के फोटो व्हाट्सएप किए हैं। साथ ही मैसेज लिखा है कि ये जनप्रतिनिधि उनके पास आए थे।य़ ये चेहरे पहचान लीजिए और भविष्य में किसी जनप्रतिनिधि के साथ कोई दुर्व्यवहार और बेज्जती न हो। मंत्री ने बताया कि बाकी और नेताओं के फोटो भी वे पुलिस कप्तान को भिजवा रहे हैं और सबकी फोटो से पुलिस कप्तान को अवगत कराया जाएगा।
[ad_2]
Source link



