[ad_1]

महिलाओं ने सीएम का आभार व्यक्त किया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भैरुंदा के गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में अनेक विभागों ने विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में लाडली लक्ष्मी एवं लाडली बहना योजना जैसी अनेक हितग्राही मूलक योजनाओं से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए महिलाओं ने मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को धन्यवाद दिया। इस दौरान महिलाओं ने हाथों में तख्ती लेकर धन्यवाद मामाजी, धन्यवाद मुख्यमंत्री जी जैसे शब्दों से मुख्यमंत्री चौहान को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में कई विभागों द्वारा 40 प्रदर्शनियां लगाई गई।
ये प्रदर्शनियां लगाई गईं
गौरव दिवस पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना, उद्योग विभाग द्वारा स्वरोजगार योजनाओं, कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा खेल विभाग द्वारा खेल गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। इसके साथ ही शिक्षा, सामाजिक न्याय, जनपद पंचायत, नगर पंचायत, राजस्व, स्वास्थ्य, खाद्य, एनयूएलएम-एनआरएलएम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, उद्योग, पशुपालन, आईटीआई संस्थान, उद्यानिकी, मण्डी, जल संसाधन, सहकारिता, आदिम जाति कल्याण, श्रम, पॉलिटेक्निक, आयुष, हथकरघा सहित अनेक विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं, उपलब्धियों तथा गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई।
[ad_2]
Source link



