[ad_1]

20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के उज्जैन आगमन के दौरान महाकाल लोक में डोभाल के ऊपर उड़े एक ड्रोन को लेकर उन्हें दी गई z प्लस सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। महाकाल थाना पुलिस ने ड्रोन उड़ाने वाले युवक को खोजकर उसके खिलाफ केस दर्ज किया व ड्रोन भी जब्त कर लिया है। उड़ते हुए ड्रोन का वीडियो भी सामने आया है।
शनिवार रात NSA अजित डोभाल धार्मिक यात्रा पर महाकाल मंदिर दर्शन करने के बाद हरसिद्धि और काल भैरव मंदिर दर्शन के लिए गए थे यहाँ से लौटने के दौरान डोभाल ने महाकाल लोक देखने की इच्छा जताई थी। जिसके बाद वे महाकाल लोक में आए और उन्होंने ई कार्ट में बैठकर महाकाल लोक को देखा था। उनकी यात्रा के दौरान महाकाल लोक में सफ़ेद कलर का एक ड्रोन काफी देर तक उड़ता रहा जिससे डोभाल की सुरक्षा में लगे अधिकारी और अन्य पुलिस कर्मी सकते में आ गए थे। इसे डोभाल की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
डोभाल की सुरक्षा में चूक
इससे पहले डोभाल के दिल्ली आवास पर एक युवक कार लेकर जबरन प्रवेश करते हुए पकड़ाया था। इधर महाकाल लोक में हुई घटना के बाद पुलिस ने खोजबीन शुरू की व सरियश कुमार पिता शत्रुघ्न चतुर्वेदी निवासी नौएडा को गिरफ्तार किया। एडिशनल एसपी ने बताया कि महाकाल लोक के ऊपर दो दिन पहले रात को बिना अनुमति ड्रोन उड़ रहा था। जबकि उस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा हुआ है। उड़ाने वाले युवक के खिलाफ धारा 188 के तहत केस दर्ज किया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उज्जैन घूमने आया था और इस दौरान ड्रोन से महाकाल एरिया का फोटो-वीडियो बना रहा था। पुलिस ने ड्रोन को जब्ती में ले लिया।
[ad_2]
Source link

