[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- One Accused Former Councilor And One Accused BJP Yuva Morcha General Secretary, Police Registered A Case
बुरहानपुर (म.प्र.)6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नेपानगर थाना पुलिस ने सोमवार शाम सटोरियों के खिलाफ कार्रवाई की। खास बात यह रही कि इस कार्रवाई में 6 आरोपियांं को सट्टा लिखते पकड़ा गया है जिसमें एक कांग्रेस और एक भाजपा का नेता भी है। पुलिस ने सभी के खिलाफ सट्टा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार सोमवार शाम सट्टा लिखने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसमें राजू पाटिल निवासी शास्त्री नगर, सुरेंद्र शाह निवासी वेलफेयर सेंटर, अजय कहार निवासी संजय, प्रताप बैस निवासी एमजी नगर, हेमंत पाटिल निवासी 90 प्लाट एरिया, और ओम यादव निवासी मनोज टाकिज के पास नेपानगर के खिलाफ केस दर्ज किया गया। इसमें प्रताप बैस वर्तमान में युवा मोर्चा का महामंत्री है जबकि ओम यादव कांग्रेस नेता और पूर्व पार्षद है।
कार्रवाई में नेपा थाने के एसआई सतीश धुर्वे, कमल मोरे, रचना तोमर, एएसआई शंकर लोने, प्रधान आरक्षक दयाराम, गजेंद्र रावत, पूनम बघेल आदि शामिल रहे। आरोपियों से 2600 रूपए नगद और सट्टा पर्ची भी बरामद की गई। थाना प्रभारी बीके गोयल ने बताया 6 आरोपियों को सट्टा लिखते हुए पकड़ा गया। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
……
[ad_2]
Source link

