[ad_1]

सड़क हादसे में गांजा तस्कर की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शहडोल के जैतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिया में बीती रात एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिना नम्बर की कार में सवार होकर चार युवक ग्राम कदौड़ी से जैतपुर की ओर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ग्राम पिपरिया के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी, जिसकी पहचान दीपू उर्फ दीपक बर्मन निवासी टिकुरी टोला बुढ़ार के रूप में की गई है। जबकि कार में सवार तीन अन्य युवक घायल हो गए। जिनका अस्पताल में उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि मृतक करीब ढाई वर्ष पूर्व बुढ़ार में दर्ज एक गांजा प्रकरण में फरार चल रहा था। जबकि उसके साथी पकड़े गए थे। इस मामले में पुलिस उसे तलाश रही थी। बीती रात सभी युवक गांजे की तस्करी के सिलसिले में ही कही जा रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link



