[ad_1]

अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खरयानी में 25 मार्च को एक युवक की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या की गई थी। हत्याकांड का एसपी अमित सांघी ने शनिवार को खुलासा किया। युवक की हत्या गांव के ही एक व्यक्ति ने की थी, आरोपी को अपनी पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध होने का संदेह था।
मामले का खुलासा करते हुए एसपी सांघी ने बताया कि 25 मार्च को बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम खरयानी निवासी राजेश पुत्र गिरजा प्रसाद विश्वकर्मा का शव मिला था। बमीठा थाना पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के विरुद्ध धारा 302 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया और विवेचना शुरू की। पुलिस ने मुखबिर तंत्र सक्रिय किया तो यह जानकारी सामने आई कि मृतक राजेश की गांव के बाला आदिवासी से बुराई थी।
संदेह के आधार पर 31 मार्च को बाला आदिवासी को अभिरक्षा में लेकर पुलिस ने पूछताछ की, तो उसने जुर्म करना कबूल कर लिया। आरोपी बाला आदिवासी ने बताया कि पिछले करीब दो वर्षों से राजेश विश्वकर्मा उसके घर आता था, जो उसे पसंद नहीं था। बाला को संदेह था कि उसकी पत्नी के साथ राजेश के अवैध संबंध हैं। इसी के चलते 25 मार्च को जब राजेश किशनगढ़ से खरयानी आ रहा था, तभी गांव से करीब दो किमी दूर चमरकुडी हार में उसने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर राजेश की हत्या कर दी। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त डंडा, बाइक तथा घटना के समय पहने हुए कपड़े जब्त किए गए हैं।
[ad_2]
Source link

