Home मध्यप्रदेश डायल 100 का ड्राइवर बोला- मेरे मना करने और शिकायत करने पर...

डायल 100 का ड्राइवर बोला- मेरे मना करने और शिकायत करने पर दी जान से मरने की धमकी | Dial 100 driver said – Threatened to die for my refusal and complaint

39
0

[ad_1]

गरोठएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

मंदसौर जिले के भानपुरा थाने का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में यहां पदस्थ आरक्षक जब्ती की गाड़ी का टायर निकालते दिख रहा है। आरोप है कि आरक्षक ने गाड़ी के पहिए चोरी कर लिए। यहां के डायल 100 वाहन के ड्राइवर ने आरक्षक पर गाड़ी के पहिए चोरी करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने यह वीडियो भी थाने में दिया है।

भानपुरा थाना क्षेत्र के 100 वाहन के ड्राइवर गिरीश नाडिया ने बताया कि 1 व 2 अप्रैल की रात में 2 बजे आरक्षक नरेंद्र सोनी बाबुल्दा गांव में मेरे पास एक टायर बनाने वाले को लेकर आया। दोनों मुझसे डायल 100 का जैक लेकर के चले गए। स्टाफ का आदमी होने की वजह से मैंने आरक्षक नरेंद्र सोनी को जैक दे दिया। मेरे मांगने पर जैक नहीं दिया।

थाने में खड़ी गाड़ियाें के पहिए निकाले

मैं सुबह लोकेशन गांव बाबुल्दा से भानपुरा थाने पर गया तो सुबह 5:30 बजे से 6 बजे के बीच आरक्षक नरेंद्र सोनी वह पंचर वाला मोबाइल की लाइट के उजाले में जब्ती की गई, गाड़ियों के टायर निकाल रहे थे। मैंने मोबाइल से इसके वीडियो भी बनाए। मेरे विरोध करने पर मुझे जान से मारने की धमकी दी, गालियां दी और मुझे थप्पड़ मारकर भाग गए। मुझे जातिगत आधार पर प्रताड़ित किया गया।

वीडियो में भानपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र सोनी यहां खड़ी जब्ती की गाड़ी का टायर निकालते दिख रहा है।

वीडियो में भानपुरा थाने में पदस्थ आरक्षक नरेंद्र सोनी यहां खड़ी जब्ती की गाड़ी का टायर निकालते दिख रहा है।

हत्या की धमकी दे रहे लोग

गिरीश नाडिया ने वीडियो जारी कर कहा कि मैंने भानपुरा थाना प्रभारी अश्विन श्रीवास्तव को इसकी जानकारी दी। उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुझे लगातार धमकियां मिल रही हैं। मैं घबराया हुआ हूं, यह लोग मुझे मार देंगे या मैं खुद सुसाइड कर लूं, मुझे पता ही नहीं चल रहा है। भानपुरा थाने में पदस्थ कमर्चारी मुझे कभी भी मार सकते हैं। इसकी जिम्मेदारी भानपुरा थाने के पूरे स्टाफ की होगी। मैं यह नौकरी छोड़ रहा हूं। वरिष्ठ अधिकारी एसपी साहब को इस घटना से अवगत भी कराऊंगा और कार्रवाई की मांग भी करूंगा।

थाने में ऐसा कुछ नहीं हुआ

इस पूरे मामले में थाना प्रभारी भानपुरा अश्विन श्रीवास्तव का कहना है कि हमारी जब्ती की गाड़ियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं, ऐसा कोई मामला नहीं है। एएसपी महेंद्र ताडेकर का कहना है कि यदि ऐसा मामला है तो जांच के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी। संबंधित का कोई आवेदन मेरे पास नहीं आया है, फिर भी मामला गंभीर है। हम इस पर जांच जरूर करेंगे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here