Home मध्यप्रदेश Mp News:चंबल में कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दुकान...

Mp News:चंबल में कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने दुकान में घुसकर वारदात को अंजाम दिया – Textile Trader Shot Dead In Chambal, Miscreants Entered The Shop And Carried Out The Incident

15
0

[ad_1]

Textile trader shot dead in Chambal, miscreants entered the shop and carried out the incident

सीसीटीवी फुटेज में कैद घटना
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मुरैना जिले में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। बदमाशों में पुलिस का कोई खौफ नजर नहीं आ रहा है,बदमाश आये दिन फायरिंग कर दहशत का माहौल बना रहे है। लेकिन पुलिस उन बदमाशों को पकड़ने में नाकाम शाबित हो रही। ऐसा ही एक मामला मुरैना जिले के बानमौर कस्बे के सदर बाजार में सामने आया है, यहां स्थित महावीर क्लॉथ स्टोर के संचालक कैलाशी पुत्र वृंदावन गोयल निवासी फूलगंज की बीती रात दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

व्यापारी का चल रहा था विवाद

घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी मौक़े से फरार हो गए। सूचना पाकर पुलिस के अधिकारी मौक़े पर पहुंचे। वहीं, बदमाशों द्वारा व्यापारी को गोली मारने की घटना दुकान पर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश कर रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि मृतक व्यापारी का ग्वालियर में प्रॉपटी को लेकर किसी से विवाद चल रहा था। घटना के बाद बानमौर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है, और प्रशासन से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।

रात 10 बजे मारी गोली

संचालक कैलाशी गोयल शुक्रवार रात बानमौर कस्बे के सदर बाजार में स्थित अपनी दुकान महावीर क्लॉथ स्टोर में थे रात करीब 10 बजे दो अज्ञात बदमाश दुकान में कपड़ा खरीदने के बहाने घुसे और उन्हें गोली मार दी। गोली लगने के बाद व्यापारी गंभीर घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौक़े पर पहुंची और घायल व्यापारी को तुरंत ग्वालियर अपोलो अस्पताल में भेजा गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही व्यापारी ने दम तोड़ दिया। बदमाशों द्वारा गोली मारने की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ नजर आ रही है। 

मृतक कांग्रेस पार्टी से नगर परिषद में पार्षद का चुनाव लड़ चुके हैं। घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्रीय विधायक राकेश मावई मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की है। इस घटना के बाद बानमौर के व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है, और प्रशासन से हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। आरोपी युवक 21 से 22 साल की उम्र के दिखाई दे रहे है। एक आरोपी जींस के साथ सफेद रंग की टीशर्ट पहने हुए हैं और दूसरा नीले रंग की शर्ट। नीले रंग की शर्ट वाले आरोपी ने पिस्टल से दो फायर किए और सफेद रंग की टीशर्ट वाले आरोपी ने कट्टा से एक फायर किया। कपड़ा व्यवसायी को गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस बदमाशों को तलाशने में जुट गई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here