[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Betul
- Employment Assistant Will Go From Narmadapuram To Bhopal, Demand For Increment, Transfer Policy
बैतूल43 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बैतूल के भौरा के मां बिजासन मंदिर में पूजा अर्चना कर रोजगार सहायक शुक्रवार को नर्मदापुरम के लिए रवाना हुए। वे मामा-मामी दर्शन संकल्प यात्रा के तहत वे नर्मदापुरम पहुंचेंगे।
यात्रियों ने बताया कि पूरे प्रदेश में 13 मार्च से ग्राम पंचायतों के रोजगार सहायकों ने कलम बंद हड़ताल की है। उनके द्वारा विभिन्न मांगे रखी गई है। जिसके अंतर्गत उन्हें नियमित करने, उनकी वेतन वृद्धि एवं उनकी ट्रांसफर नीति बनाने संबंधी अन्य मांगे प्रमुख रूप से है। जिसके लिए पहले भी कई बार रोजगार सहायक आंदोलन कर चुके हैं। लेकिन अभी तक भी इस और शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं होने के चलते अब नरसिंहपुर के रोजगार सहायकों द्वारा नरसिंहपुर से भोपाल तक मामा मामी दर्शन संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। जो नर्मदा पुरम में मां नर्मदा जी के तट पर महा आरती में शामिल होंगी। जिसमें शामिल होने के लिए जिले के समस्त रोजगार सहायक संकल्प यात्रा शुरू कर नर्मदापुरम के लिए रवाना हुए। जहां से वे भी भोपाल तक यात्रा में शामिल होगें। ग्राम रोजगार सहायकों ने मां बिजासन मंदिर भौरा में ड्रेस कोड में माता की आरती की। इसके बाद नर्मदापुरम रवाना हुए।
रोजगार सहायकों का कहना है कि मामा मामी के दर्शन के बाद उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाए इसी उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को मामा और उनकी पत्नी को मामी की संज्ञा मिली हुई है।।
यात्रा के दौरान रोजगार सहायक संघ जिलाध्यक्ष दयाराम नारे, शाहपुर ब्लॉक अध्यक्ष अशोक बारस्कर, महेश सलाम मीडिया प्रभारी, धरमदास बिहारे उपाध्यक्ष, सचिव नीलेश शुक्ला, राम जय अमित तिवारी देवेंद्र साकरे कंचन वाड़ीवा सुशील मालवीय अनंत धुर्वे झाम सिंह पांसे, महेश बामने, विनोद अखंडे एवं समस्त जिला कार्यकारिणी सहित रोजगार सहायक उपस्थित रहे।


[ad_2]
Source link

