[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhindwara
- Electricity Failure In Many Areas In Chhindwara City, Darkness Prevailed In The Collectorate, Registry Work Affected
छिंदवाडा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

छिंदवाड़ा में शुक्रवार को अचानक मौसम में बदल गया जिससे शाम होते ही अचानक तेज हवा-तूफ़ान के साथ झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया। शाम 5 बजे करीब 30 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलना शुरू हो गई थी, जिसके चलते तूफान जैसी स्थिति निर्मित हो गई। शहर में लगे होर्डिंग्स अपना स्थान छोड़ सडक़ो पर आ गए। तो वही कुछ पेड़ो की डालिया टूटकर जमीन पर गिर गई। हालांकि इस दौरान सडक़ो से आवागमन कम होने के चलते कोई जनहानि नहीं हुई।

किन्तु कुछ व्यापारियों को माल हानि का सामना करना पड़ा। अचानक आये हवा तूफान और बारिश के चलते कई घरो के छतो के टीनशेड उड़ गए, तो वही फुटपाथ में लगी दुकानों के तिरपाल भी उडक़र जमीन पर आ गए थे। यह सिलसिला करीब एक घंटे तक जारी रहा। जिसके चलते मार्गो से आवागमन बाधित हो गया था। इंदिरा तिराहा के समक्ष अवैध होर्डिंग सडक़ पर गिर गई, तो वही पुलिस द्वारा स्थापित स्टॉपर भी सडक़ पर लुढक़े पड़े हुए थे। जबकि बड़ी एमएलबी स्कूल, देव होटल के सामने सहित अन्य स्थानों में वृक्षों की डालिया टूटकर गिरी पड़ी हुई थी। मौसम विभाग के माने तो कम दबाव के चलते आंधी और तूफान की स्थिति बनी है, आज से मौसम पुन: खुल जायेगा।
कलेक्ट्रेट में बंद हुई बिजली गुल,ढाई घंटे नहीं हुई रजिस्ट्रियां
अचानक आंधी तूफ़ान के चलते शहर भर की विधुत व्यवस्था लडख़ड़ा गई थी/जबकि इस दौरान कलेक्ट्रेट में अंधेरा छा गया था। जिसके चलते काजकम बुरी तरह प्रभावित हुआ, तो वही वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते कई विभागों में टारगेट पूरा करने अफसर जुगत में लगे हुए और बिल निकलवाने की जुगत में लगे ठेकेदारों सहित अन्य वर्ग को घंटो इंतजार करना पड़ा। इस दौरान वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होने के चलते रजिस्ट्री ऑफिस में ग्राहकों की लम्बी भीड़ लगी हुई थी। किन्तु बिजली गुल होने के चलते लोगो की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही थी। घंटो ग्राहकों को रजिस्ट्री कराने इंतजार करना पड़ा।
[ad_2]
Source link

