Home मध्यप्रदेश दादा जी के दरबार में माथा टेककर की पूजा अर्चना, पुसू ढाना...

दादा जी के दरबार में माथा टेककर की पूजा अर्चना, पुसू ढाना में चल रहे आयोजन में हुए शामिल | Worshiped by bowing down in grandfather’s court, participated in the ongoing event in Pusu Dhana

16
0

[ad_1]

छिंदवाड़ाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सांसद नकुलनाथ गुरूवार को एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने जिले सहित प्रदेश के आस्था के केंद्र हर्रई के आंचलकुंड दादाजी दरबार पहुंचकर ब्रम्हलीन दादा रतनदास जी महाराज के स्मृति स्थल पर माथा टेक नमन किया,साथ ही छोटे दादाजी सुखरामदास महाराज को प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। श्री नाथ ने आचंलकुंड धाम में पूजा अर्चना कर प्रार्थना की। इसके उपरांत सांसद नकुलनाथ दादाजी की प्रेरणा से आयोजित 108 कुंडीय महारूद्र यज्ञ पुस्सुढाना पहुंचे।

जहां यज्ञाचार्यो सहित पुजारियों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सांसद नाथ ने कहा कि दादाजी दरबार की पूर्व सीएम कमलनाथ एवं उन पर बड़ी कृपा रही है,आंचलकुंड धाम आकर उन्हें दादाजी का आशीर्वाद मिलने के साथ जनकल्याण के कार्यो को सफलतापूर्वक करने की प्रेरणा एवं शक्ति मिलती है।

यज्ञ स्थल पर नकुल ने कहा कि उन्हें यहां आकर अपार प्रसन्नता हुई। साथ ही आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे एवं युवा दिख रहे है,इसके लिए वे उनके अभिभावकों के आभारी है। वे अपनी पीढ़ी को धर्म और आस्था का अनुसरण करने की प्रेरणा दे रहे हैं।

ऐसे पवित्र आयोजनों से प्राप्त शिक्षा बच्चों की आध्यात्मिक शक्ति को और मजबूत बनाती है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, विधायक कमलेश शाह,उपाध्यक्ष सीताराम डेहरिया, पर्यवेक्षक शैलू सेंगर सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here